Ayodhya Ram Mandir Invitation: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हरियाणा के लोगों भी काफी उत्साहित हैं. विश्व हिंदू परिषद ने 22 जनवरी को आयोजित अलौकिक व अभूतपूर्व कार्यक्रम को लेकर राज्य के 165 से ज्यादा लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा है. इसमें 100 साधू-संत, 65 उद्योगपति, समाजसेवी व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खिलाड़ियों में नीरज चोपड़ा, दीपा मलिक व योगेश्वर दत्त का नाम शामिल किया गया है. वहीं लिबर्टी ग्रुप के मालिक शम्मी बंसल को भी निमंत्रण दिया गया है. विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक, हर शहर के प्रमुख संतों को 22 जनवरी के लिए आमंत्रित किया गया है. इसमें प्रमुख रूप महंत अरुण दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी कपिल पुरी महाराज, दयानंद जी महाराज, साध्वी मुक्ता भारती, अस्ट कौशल राहुल गिरी महाराज, संत गोपाल स्वामी, आचार्य अनंत (ओमप्रकाश), दिव्या नंद जी महाराज, वाल्मीकि आश्रम के रवि शाह, चैतन्य गुरु माता, कृपालु जी महाराज, नारायण गिरी महाराज, दयानंद सरस्वती समेत अन्य संत शामिल हैं.


ये भी पढ़ेंः Ram Mandir: राम मंदिर उद्घाटन समारोह में पहुंचेंगे बॉलीवुड के ये बड़े सितारें, जानें पूरी लिस्ट


इसके अलावा हरियाणा के 25 हजार मंदिरों में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा. हर मंदिर में भंडारे की व्यवस्था होगी. राज्य के हर घर व हर मंदिर में दीये जलाए जाएंगे. कई व्यापारियों ने सार्वजनिक जगहों पर 51 हजार, 21 हजार और 11 हजार दीये जलाने का प्रण लिया है. विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने बताया कि हरियाणा के इन सभी 165 लोगों में से अधिकतर को निमंत्रण भेजा जा चुका है. जो रह गए हैं, उनके पास भी 15 जनवरी तक निमंत्रण पहुंच जाएगा.


(इनपुटः विजय राणा)