Largest National Flag: बारिश की वजह से रिकार्ड बनाने से रह गई दिल्ली, मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1287748

Largest National Flag: बारिश की वजह से रिकार्ड बनाने से रह गई दिल्ली, मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी

Largest National Flag: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली सरकार के द्वारा आज सबसे बड़ा झंडा बनाए जाने का ऐलान किया गया था लेकिन बारिश की वजह से बुराड़ी मैदान में पानी भर जाने के कारण ये कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा. 

Largest National Flag: बारिश की वजह से रिकार्ड बनाने से रह गई दिल्ली, मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी

नई दिल्ली: आजादी के 75 साल पूरे होने पर समूचा देश आजादी का अमृत महोत्सव पर्व मना रहा है, इस अवसर पर दिल्ली के बच्चों के द्वारा सबसे बड़ा तिरंगा बनाया जाना था. लेकिन पिछले कई दिनों से दिल्ली में हो रही बारिश के बाद मैदान में पानी भर जाने की वजह से ये कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. 

15 अगस्त के पहले दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की साजिश, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी 
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी और बताया कि, 'आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली के बच्चे आज सबसे बड़ा तिरंगा बनाने वाले थे. लेकिन बुराड़ी मैदान में बारिश का पानी भरने के कारण यह कार्यक्रम फिलहाल स्थगित किया जा रहा है. कल हमारे बच्चों ने इसका शानदार रिहर्सल भी किया था.'

 

शिक्षा निदेशालय ने जारी किया था सर्कुलर
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर बच्चों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिक्षा निदेशालय की तरफ से भी सर्कुलर जारी किया गया था, जिसके बाद बुधवार को लगभग 50 हजार छात्र इसके अभ्यास में शामिल हुए थे, लेकिन बुराड़ी मैदान में बारिश का पानी भर जाने से उनका सपना टूट गया. 

बुलेट पर शान से तिरंगा रैली में शामिल हुए BJP सांसद मनोज तिवारी, पुलिस ने भेजा 41000 का चालान

रिकार्ड बनाने से रह गई दिल्ली 
बुराड़ी मैदान में बारिश का पानी भर जाने से दिल्ली सबसे बड़े झंडे का रिकार्ड बनाने से पीछे रह गई. अभी यह रिकार्ड  राजस्थान के जैसलमेर के नाम है. इस साल 15 जनवरी को सेना दिवस के अवसर पर यहां दुनिया का सबसे बड़ा झंडा फहराया गया. यह 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा था, जिसे बनाने में  70 कारीगरों को 49 दिन का समय लगा था.  इसे 4500 मीटर हाथ से काते और हाथ से बुने खादी का इस्तेमाल करके बनाया गया था. 

Trending news