Delhi Crime: B.com का छात्र बना स्नैचर, कई वारदात को दे चुका है अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2185187

Delhi Crime: B.com का छात्र बना स्नैचर, कई वारदात को दे चुका है अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Delhi Crime: गलत संगत में पड़कर अपने दोस्त के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने लगा बीकॉम ऑनर्स का छात्र. कई वारदातों को दिया अंजाम. दिल्ली पुलिस ने ऐसे किया शातिर चोर को गिरफ्तार.  

Delhi Crime: B.com का छात्र बना स्नैचर, कई वारदात को दे चुका है अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Delhi Crime: बीकॉम ऑनर्स स्टूडेंट बन बैठा स्नैचर और पश्चिमी जिला में एक के बाद एक वारदात को अंजाम देने लगा.  आखिरकार पश्चिमी जिला के तिलक नगर थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर स्नेचरों सहित एक रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से स्नैचिंग किए गए चार मोबाइल फोन और चोरी की दो स्कूटी बरामद कर ली है. इनके पकड़े जाने से तिलक नगर और पश्चिम विहार के चार मामलों का खुलासा हुआ है.

पकड़े गए बदमाश की पहिचान अभय उर्फ चीकू और विनेश उर्फ दीपक नांगलोई के रूप में हुई है और रिसीवर की पहिचान अंकित सुल्तानपुरी के रूप में हुई है. अभय 21 साल का है और बीकॉम ऑनर्स का स्टूडेंट था, लेकिन गलत संगत में पड़कर अपने दोस्त के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने लगा. पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि तिलक नगर थाने में स्नैचिंग का मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ेंः Noida Crime: आधी रात को शराब लेने पहुंचे 3 युवक, मना करने पर सेल्समैन को गोलियों से भूना

उसके बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए तिलक नगर एसीपी सुरेंद्र सिंह राठी और तिलक नगर एसएचओ विनीत कुमार पांडे के अगुवाई में टीम ने जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसके बाद दोनों स्नेचर को नांगलोई इलाके से गिरफ्तार कर लिया और रिसीवर को भी सुल्तानपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है कि आखिरकार इन्होंने कहां-कहां वारदात को अंजाम दिया है.

(इनपुटः राकेश कुमार)