पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से चल रहा था बियर व हुक्का बार, बाहरी स्पेशल स्टाफ की टीम ने मारा छापा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1559278

पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से चल रहा था बियर व हुक्का बार, बाहरी स्पेशल स्टाफ की टीम ने मारा छापा

दिल्ली में ड्रूट नाम से चल रहे बार संचालक ने किसी विभाग से कोई लाइसेंस नहीं लिया हुआ था, जिसकी जानकारी बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ इंचार्ज प्रवीण कुमार को लगी, जिसके बाद शनिवार रात प्रवीण की टीम ने पीतमपुरा इलाके में ड्रूट बार पर छापा मारा.

पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से चल रहा था बियर व हुक्का बार, बाहरी स्पेशल स्टाफ की टीम ने मारा छापा

नई दिल्लीः दिल्ली के रानी बाग थाना क्षेत्र के पीतमपुरा इलाके में लोकल पुलिस की मिलीभगत से चल रहे अवैध बियर बार और हुक्का पार्लर को बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने छापा मारकर हरियाणा बिक्री की अवैध शराब और हुक्का बरामद किए है. मामले में एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी बार मालिक दीपक को गिरफ्तार किया है.

हैरानी की बात तो ये कि दिल्ली में ड्रूट नाम से चल रहे बार संचालक ने किसी विभाग से कोई लाइसेंस नहीं लिया हुआ था, जिसकी जानकारी बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ इंचार्ज प्रवीण कुमार को लगी, जिसके बाद शनिवार रात प्रवीण की टीम ने पीतमपुरा इलाके में ड्रूट बार पर छापा मारा तो देखा की अवैध शराब और हुक्का लोगों को परोसा जा रहा था.

ये भी पढ़ेंः शराब के नशे में बनाई गई Reel, सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

टीम ने जब लाइसेंस और दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया तो बार संचालक पेश नहीं कर सके, जिसके बाद बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बार मालिक दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. अवैध शराब और हुक्का समेत समान जप्त कर लिया है. बिना लोकल पुलिस कर्मियों की सह के बिना अवैध बार नहीं चल सकता हो सकता इस मामले पर जिले के डीसीपी बीट कर्मियों के खिलाफ भी कोई एक्शन ले ले.

Trending news