Bharat Jodo Yatra: सोनिया गांधी की अचानक से तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस बीच राहुल गांधी यात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली रवाना हो गए हैं.
Trending Photos
राकेश भयाना/पानीपत: राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा लगभग 6:30 बजे हरियाणा बॉर्डर पर पहुंची. जहां पर बैंड बाजे के के साथ उनकी यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. मगर राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी की अचानक से तबीयत खराब हो जाने की वजह से राहुल गांधी को यात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली जाना पड़ा, जिसके बाद कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता भी पानीपत से रवाना हो गए.
तो वहीं, सनोली थाने के पास यात्रा से जुड़े यात्रियों के रुकने की व्यवस्था की गई है. सुबह 6 बजे सनोली रोड चर्च घर से यह पदयात्रा आरंभ होगी. बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे राहुल गांधी इस पदयात्रा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अभी तक राहुल गांधी की पहुंचने की कंफर्म जानकारी नहीं मिली है.
दिल्ली के अस्पताल में भर्ती सोनिया गांधी
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार यानी की आज को रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रियंका गांधी भी इस वक्त उनके साथ अस्पताल में मौजूद थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, सोनियां गांधी श्वास संबंधी संक्रमण से जूझ रही हैं. खबरों की माने तो बीते मंगलवार से सोनिया गांधी की तबियत ठीक नहीं थी, जिस वजह से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भारत जोड़ो यात्रा में सात किलोमीटर चलने के बाद ही दिल्ली लौट आए थे.