Bhiwani News: ट्रांसपोर्ट से सामान मंगवाने वाले हो जाए सावधान, टैक्स के नाम पर हो रही ठगी
भिवानी, दिल्ली या अन्य राज्यों व जिलों से ट्रांसपोर्ट से आप भी कोई सामान मंगवाते हैं तो जरा सावधान हो जाएं. यह खबर आपको लुटने से बचा सकती है.
Bhiwani News: भिवानी, दिल्ली या अन्य राज्यों व जिलों से ट्रांसपोर्ट से आप भी कोई सामान मंगवाते हैं तो जरा सावधान हो जाएं. यह खबर आपको लुटने से बचा सकती है. क्योंकि भिवानी साइबर क्राइम पुलिस ने नामी ट्रांसपोर्ट कंपनी के नाम से वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
भिवानी साइबर क्राइम पुलिस के हत्थे चढ़े युवक दिखने में मासूम हैं, लेकिन इनकी करतूत किसी को भी एक क्लिक पर कंगाल बना देती थी. मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी जिला के लोहानी गांव निवासी रोहित व रोहतक जिला के गांव निवासी रौनक युवा अवस्था में ही कर्नाटक में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे. मगर वहां मिलने वाले वेतन से संतुष्ट नहीं हुए तो साइबर ठग बन गए.
भिवानी साइबर क्राइम थाना प्रभारी सबइंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि इन दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ट्रांसपोर्ट से देश के अलग-अलग कोने से सामान मंगवाने वाले लोगों के टार्गेट करना शुरू किया. इसको लेकर इन्होंने नामी ट्रांसपोर्ट कंपनियों के नाम पर वेबसाइट बनाई. यह सामान मंगवाने वाले लोगों से एडवांस में पेयमेंट ऑनलाइन ले लेते और फिर शुरू इनका ठगी का असली खेल होता. इसके बाद यह सामान डिलीवरी करने के नाम पर टैक्स का बहाना बनाते. जो टैक्स न देता उसका सामान डिलीवर नहीं करते. हैरानी की बात यह है कि हरियाणा ही नहीं, ये आरोपी बेंगलूरु, कर्नाटक, मुंबई, मध्य प्रदेश समेत झांसी के लोगों को भी झांसा दे चुके हैं.
आरोपी रौनक व रोहित के खिलाफ ट्रांसपोर्ट के नाम पर ठगी के अभी देशभर में 14 शिकायतें दर्ज होना सामने आया है. इनका तीसरा साथी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है और इनसे पूछताछ जारी है. देखना होगा कि पूछताछ व तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी से क्या कुछ निकलकर सामने आता है. मगर आपके लिए जरूरी है कि ऐसे साइबर ठगों से सावधान रहें.
INPUT: NAVEEN SHARMA