देश में चीनी घुसपैठ को लेकर बड़ा खुलासा, ग्रेटर नोएडा में तैयार किए जा रहे थे स्लीपर सेल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1229167

देश में चीनी घुसपैठ को लेकर बड़ा खुलासा, ग्रेटर नोएडा में तैयार किए जा रहे थे स्लीपर सेल

खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिलने के बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हाल ही में चीन के नागरिक सु फाई और उसकी गर्लफ्रेंड को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. फर्जी आधार कार्ड बनाकर अवैध अप्रवास का धंधा चलने की बात सामने आने के बाद जांच एजेंसियों ने जांच को तेज कर दिया है. 

चीनी नागरिकों ने ग्रेटर नोएडा के अवैध बार के बारे में  कई राज खोले.

ग्रेटर नोएडा: खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिलने के बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हाल ही में चीन के नागरिक सु फाई और उसकी गर्लफ्रेंड को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. सूचना मिली थी कि कोरोना काल के दौरान फ्लाइट बंद होने के बाद चीनी नागरिक अपने देश नहीं लौटे हैं और वीजा अवधि समाप्त होने के बाद वे अवैध तरीके से रह रहे हैं. इन पर दो और चीनी नागरिकों कोअपने फ्लैट में पनाह देने का भी आरोप है.

अवैध बार-रेस्तरां और देह व्यापार का खेल 

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी सू फाई ने कई खुलासे किए. ग्रेटर नोएडा के घरबरा गांव के एक फार्म हाउस में चीनी नागरिक 3 साल से अवैध बार-रेस्तरां चल रहा था. इसमें चीनी नागरिकों के रहने, ऐश करने के सारे इंतजाम थे. पूछताछ में पता चला कि चीनी नागरिक यहां देह व्यापार का धंधा भी चला रहे थे. नॉर्थ ईस्ट की लड़कियां लाई जाती थीं. लड़कियों की सप्लाई इंदिरापुरम (गाजियाबाद) का पुष्पेंद्र कुमार करता था. पुष्पेंद्र का एक फ्लैट ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी सोसायटी में भी है. जब पुलिस ने छापा मारा तो उससे पहले ही चीनी नागरिक और स्टाफ वहां से फुर्र हो गया.

ये भी पढ़ें : विदेश भेजने के बहाने ठगी करने वाले इंटरनेशनल रैकेट का भंडाफोड़, दंपति समेत 3 गिरफ्तार

गुरुग्राम से अशोक नाम का व्यक्ति भी लड़कियों को कभी-कभी ग्रेटर नोएडा स्थित अवैध अड्डे पर भेजता था. पुष्पेंद्र और अशोक दोनों ही अभी फरार हैं. जांच के दौरान आरोपी सु फाई के भारतीय दोस्त व बिजनेस पार्टनर रवि कुमार नटवरलाल के एडवांट बिल्डिंग के पास स्थित फ्लैट में दबिश दी गई है. 

कई खुलासे के बाद जांच में आई तेजी 

पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ की टीम SIO और दिल्ली की IB टीम की जांच तेज हो गई है. डॉक्टर रवि नटवरलाल की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गई थीं. रवि के फ्लैट से एक करोड़ के सैकड़ों जोड़ी जूते, 8 फर्जी कंपनी के डॉक्यूमेंट्स और 40 करोड़ रुपये के कैंसल्ड चेक मिले. इसके बाद खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. फर्जी आधार कार्ड बनाकर अवैध अप्रवास  (Illegal Migration) का धंधा चलने की बात सामने आने के बाद जांच एजेंसियों ने हवाला, देह व्यापार, अनैतिक कार्य और चीनी घुसपैठ के एंगल से जांच को तेज कर दिया है. 

दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश 

आरोपी चीनी नागरिक ने पुलिस को बताया कि ग्रेटर नोएडा में चीनी स्लीपर सेल तैयार किए जा रहे थे. घरबरा में चल रहे क्लब को चीनी मोबाइल कंपनी के स्टाफ के लिए गेस्ट हाउस के तौर पर बुक किया गया था. इसके अलावा क्लब में पब चलाने के लिए पुलिस और आबकारी को भी पैसे दिए गए थे. जानकारी सामने आने के बाद डीसीपी ने बीट कांस्टेबल और दरोगा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

WATCH LIVE TV