Delhi: दिल्ली जल बोर्ड में 28,400 करोड़ का घोटाला? बीजेपी का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2404093

Delhi: दिल्ली जल बोर्ड में 28,400 करोड़ का घोटाला? बीजेपी का बड़ा दावा

Delhi Jal Board: दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड को 28,400 करोड़ रुपये का फंड दिया, लेकिन फिर भी जल बोर्ड के पास धन की कमी का हवाला दिया जा रहा है. 

Delhi: दिल्ली जल बोर्ड में 28,400 करोड़ का घोटाला? बीजेपी का बड़ा दावा

Delhi News: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता और अन्य बीजेपी विधायकों ने जल बोर्ड में व्यापक भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की वित्तीय स्थिति गंभीर हैं, लेकिन इसके बावजूद रिपोर्ट्स सदन के सामने नहीं लाई जा रही हैं. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मार्च में मुख्य सचिव ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें वित्तीय गड़बड़ियों का उल्लेख था. इस रिपोर्ट को सदन में प्रस्तुत किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

दिल्ली को पेरिस बनाने का किया दावा
गुप्ता ने आरोप लगाया कि पिछले छह वर्षों से जल बोर्ड की बैलेंस शीट नहीं तैयार की गई है और 2021, 2022, और 2023 की बैलेंस शीट भी अभी तक तैयार नहीं हुई है. इसके बावजूद, दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड को 28,400 करोड़ रुपये का फंड दिया, लेकिन फिर भी जल बोर्ड के पास धन की कमी का हवाला दिया जा रहा है. बीजेपी विधायक ओपी ने कहा कि दिल्ली को लंदन या पेरिस बनाने का दावा किया गया था, लेकिन अब यहां लोगों को पीने का साफ पानी भी नहीं मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में जल बोर्ड का कोई काम सही ढंग से नहीं हो रहा है और सीवर की समस्या से लोग परेशान हैं. छतरपुर विधायक करतार सिंह तवर ने भी आरोप लगाया कि जल टैंकरों की पेमेंट में देरी हो रही है, जिससे टैंकर चालक हड़ताल पर जाने की धमकी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Haryana: टिकट की रेस में केंद्रीय मंत्री, हारे उम्मीदवारों को भी BJP दे सकती है मौका

लोगों को गुमराह करने का गाया आरोप 
बीजेपी ने इस मुद्दे को राष्ट्रपति तक पहुंचाने की योजना बनाई है और इसके लिए जल्द ही एक मेमोरेंडम प्रस्तुत किया जाएगा. बीजेपी नेता राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली के लोगों को गुमराह किया है और जल बोर्ड में हो रहे घोटालों को छुपाने के लिए ऑडिट नहीं कराया. उन्होंने कहा कि इस घोटाले की वजह से दिल्ली के लोगों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है.

Input- DAVESH KUMAR

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news