दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. इस क्रम में दिल्ली बीजेपी ने बुधवार अपनी चुनाव समिति की घोषणा कर दी है. इस समिति में कुल 22 सदस्य हैं, जिनमें से दो विशेष आमंत्रित सदस्य हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. इस क्रम में दिल्ली बीजेपी ने बुधवार अपनी चुनाव समिति की घोषणा कर दी है.
इस समिति में कुल 22 सदस्य हैं, जिनमें से दो विशेष आमंत्रित हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.आज इसकी पहली बैठक बुलाई गई है.
ये भी पढ़ें : वार्ड 204 में कूड़े से परेशान लोग बोले- इस बार फंसेंगे नहीं, यहां पार्षद, विधायक और सांसद तीनों BJP के
बता दें कि निगम में बीजेपी पिछले 15 साल से काबिज है और एक बार फिर से निगम में कमल खिलाने की तैयारी है. 4 नवंबर को राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी. इसके मुताबिक 4 दिसंबर को वोटिंग और 7 दिसंबर को काउंटिंग होगी.
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों में से दो पर चुनाव नहीं होंगे. कुल 250 वार्डों में से 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं. बीजेपी की चुनाव समिति में जिन नेताओं को शामिल किया गया है, उनमें मीनाक्षी लेखी, विजय गोयल, हर्षवर्धन, विजेन्द्र गोयल, मनोज तिवारी, रमेश विधुड़ी आदि शामिल हैं. समिति के अन्य सदस्य इस प्रकार हैं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय @JPNadda जी की सहमति से दिल्ली नगर निगम चुनाव हेतु दिल्ली भाजपा की चुनाव समिति की घोषणा की जाती है।
इस समिति की प्रथम बैठक कल आयोजित होना निश्चित की गई है। pic.twitter.com/VE4FhKi4mC
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) November 9, 2022