Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा जिला प्रशासन ने मंगलवार को सोरखा के डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध कॉलोनियों को ढहा दिया, जहां कॉलोनाइजरों ने 250 बीघा जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग की थी. इस भूमि की कीमत लगभग 480 करोड़ रुपये आंकी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी कार्रवाई का विवरण
दादरी तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान और लेखपाल मनवीर भाटी ने बताया कि करीब दो महीने पहले कॉलोनाइजर को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद प्लॉटिंग जारी रही. प्रशासन ने चार जेसीबी मशीनों की मदद से इस भूमि को मुक्त कराया.


सदर तहसील में भी कार्रवाई
सदर तहसील प्रशासन ने बिलासपुर में भी अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया और करीब 100 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया. इस भूमि की कीमत 50 करोड़ रुपये है. एसडीएम सदर चारुल यादव ने कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.


ये भी पढ़ेंDelhi School: चुनाव से एलजी ने दी दिल्ली के 150 निजी स्कूलों को बड़ी राहत


दादरी के एसडीएम अनुज नेहरा ने बताया कि सोरखा के डूब क्षेत्र में 250 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है और लोगों को भूमाफिया के चंगुल से बचने के लिए जागरूक किया गया. प्रशासन ने पूरी जमीन पर सरकारी बोर्ड लगा दिया और कॉलोनाइजरों को चेतावनी दी.


वाजिदपुर गांव में अवैध इमारतें
वाजिदपुर गांव में चार अवैध इमारतें सील की गई हैं, जहां करीब 700-800 फ्लैट बनने की योजना थी. नोएडा प्राधिकरण ने शिकायत मिलने पर इन इमारतों को सील कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि ये इमारतें अवैध हैं और इस पर हाइकोर्ट ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!