New Delhi: मशहूर बॉलीवुड एक्टर देवानंद के 100वें जन्मदिन का जश्न हुआ शुरू, एयरफोर्स ऑडिटोरियम में झूमे लोग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1876485

New Delhi: मशहूर बॉलीवुड एक्टर देवानंद के 100वें जन्मदिन का जश्न हुआ शुरू, एयरफोर्स ऑडिटोरियम में झूमे लोग

New Delhi: 26 सितंबर को देशभर में मशहूर बॉलीवुड एक्टर देवानंद का 100 वां जन्मदिन मनाया जाएगा, जिसको लेकर उनके फैंस में खासा उत्साह है. वहीं एक फैन ने तो पूरी ही महफिल सजा दी.

New Delhi: मशहूर बॉलीवुड एक्टर देवानंद के 100वें जन्मदिन का जश्न हुआ शुरू, एयरफोर्स ऑडिटोरियम में झूमे लोग

New Delhi: 26 सितंबर को मशहूर बॉलीवुड एक्टर देवानंद का 100वां जन्मदिन मनाया जाएगा, जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. इसको लेकर एयरफोर्स ऑटो डोरियम में मुंबई और दिल्ली से आये कलाकारों ने देवानंद की फिल्मों के गाने गाए. इससे ऑडिटोरियम में बैठे दर्शक झूम उठे.

ये भी पढ़ें: Kaithal News: PWD विभाग के SDO को किया सस्पेंड व 2 गांव के सचिव को बर्खास्त करने के दिए आदेश- कंवरपाल गुर्जर

बता दें कि अपने जमाने के सुपर स्टार एवरग्रीन बॉलीवुड हीरो देवानंद ने अपने कैरियर मे एक से बढ़कर एक फिल्मे की. उस समय के बॉलीवुड की लगभग सभी टॉप हीरोइनों के साथ में उन्होंने काम किया था. उनकी फिल्मों के गाने इतने हिट थे कि आज भी उनके फिल्मों के गाने बजते रहते हैं और आप कहीं भी चले जाएं आपको उनकी फिल्मों के गाने सुनने को मिलते रहते हैं और लोग गुनगुनाते रहते हैं. देवानंद आज हमारे बिच में नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी लाखों करोड़ों की संख्या में हैं.

उन्हीं में से एक देवानंद के बहुत बड़े फैन हैं राकेश शर्मा, जो देवानंद के फैन के अलावा उनके काफी करीबी थे और उनकी ही जन्मस्थली गुरुदासपुर के ही हैं. राकेश शर्मा एक गायक भी हैं, जो केवल देवानंद के फिल्मों के गाने ही गाते हैं. इसके साथ-साथ उनकी पत्नी अनीता शर्मा एवं उनकी दो बेटियां यहां तक कि उनकी नतीनि जो महज 10 साल की है, वे सभी गायक हैं और देवानंद के फिल्मो के गाने हीं गाते हैं. 

वहीं उन्होंने देवानंद के आने वाले 100 वें जन्मदिन का जश्न इस परिवार ने अभी से शुरू कर दिया है. आज सुब्रतो पार्क स्थित एयरफोर्स ऑटो डोरियम मे गीत संगीत का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें मुंबई एवं दिल्ली से आये कलाकारों ने देवानंद के फिल्मों के एक से बढ़कर एक गाने गाये. साथ ही राकेश शर्मा ने खुद देवानंद की फिल्मों के गाने गाए और उनके पूरे परिवार ने भी देवानंद के फिल्मों के सभी हिट गाने गाये. एक के बाद एक गाने सुनकर दर्शक ताली बजाने और झूमने पर मजबूर हो गए.

Input: Mukesh singh

Trending news