Chaitra Navratri 2023: इन 5 राशियों के लिए चैत्र नवरात्रि है खास, पूरी होगी हर एक मुराद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1596227

Chaitra Navratri 2023: इन 5 राशियों के लिए चैत्र नवरात्रि है खास, पूरी होगी हर एक मुराद

Chaitra Navratri 2023 Rashifal: चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh 2023) की शुरुआत होती है.  हिंदू नववर्ष की शुरुआत इन 5 राशियों के लिए बेहद खास रहने वाली है.

Chaitra Navratri 2023: इन 5 राशियों के लिए चैत्र नवरात्रि है खास, पूरी होगी हर एक मुराद

Chaitra Navratri 2023 Rashifal: 22 मार्च 2023, बुधवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है.नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूप का पूजन किया जाएगा. वहीं, हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh 2023) की शुरुआत होती है.  हिंदू नववर्ष की शुरुआत कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाली है, जानते हैं उन खास राशियों के बारे में जिनके लिए नया साल कई बड़ी खुशखबरी लेकर आएगा. 

इन 5 राशियों के लिए बेहद खास है चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) और हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh 2023)

मेष राशि (Aries)
चैत्र नवरात्रि मेष राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहने वाली है. इसकी शुरुआत के साथ ही आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. परिवार में लंबे समय से चली आ रही परेशानी दूर होगी. साथ ही सेहत अच्छी रहेगी.

उपाय- मां दुर्गा के सामने 9 दिनों तक अखंड ज्योति प्रज्वलित करें. 

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के लिए नया साल ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है तो वहीं नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी नौकरी मिलेगी. प्रेमी जोड़ों के घर पर शादी के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है.  

उपाय- नवरात्रि के 9 दिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें. 

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों तो नवरात्रि के दौरान कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, जिसका वो काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं घर-परिवार में चली आ रही अनबन को दूर करने का भी ये सही समय है. आप अपने किसी पुराने काम को पूरा कर पाएंगे. 

उपाय - नवरात्रि के अंतिम दिन कन्या भोज कराएं. 

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए चैत्र नवरात्रि काफी खास रहने वाली है. माता-पिता की सेहत में सुधार होगा. अगर आप किसी बीमारी से परेशान हैं तो उससे छुटकारा मिल सकता है. साथ ही नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. 

उपाय- मंदिर में मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के लोगों के लिए चैत्र नवरात्रि बेहद खास रहने वाली है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को रोजगार मिल सकता है. व्यापारी किसी नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें सफलता मिलेगी. 

उपाय - नवरात्रि के 9 दिन दुर्गा कवच का पाठ करें.

Trending news