Chandigarh News: कांग्रेस करेगी जन आक्रोश रैलियां, गिनाएगी सरकार की नाकामियां- अशोक अरोड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1962179

Chandigarh News: कांग्रेस करेगी जन आक्रोश रैलियां, गिनाएगी सरकार की नाकामियां- अशोक अरोड़ा

Chandigarh News: 2024 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्योप कर रही हैं. वहीं कांग्रेस भी जन आक्रोश रैलियों के नाम से एक कार्यक्रम करेगी, जिसमें वो सरकार की नाकामियों के बारे में बताएगी.

 

Chandigarh News: कांग्रेस करेगी जन आक्रोश रैलियां, गिनाएगी सरकार की नाकामियां- अशोक अरोड़ा

Chandigarh News: कांग्रेस प्रदेश में अब जन आक्रोश रैलियों के नाम से एक कार्यक्रम चलाने जा रही है, जिसमें रैलियों के जरिये प्रदेश से जुड़े कई मुद्दे उठाए जाएंगे. इन कार्यक्रमों का संयोजक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा को बनाया गया है. अशोक अरोड़ा ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत करते हुए बताया कि इस समय प्रदेश में कई मुद्दे हैं जैसे प्रदेश में इस समय बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. अगर भर्तियां होती हैं तो पेपर लीक हो जाते हैं. दूसरी ओर बेरोजगारी की वजह से प्रदेश में नशा बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: Noida News: पुलिस को मिली राहुल यादव की रिमांड, बढ़ सकती हैं एल्विश और फाजिलपुरिया की मुश्किलें

 

अरोड़ा ने कहा कि सरकार नशे पर रोक लगाने में भी फेल साबित हुई है. हाल ही में यमुनानगर में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गई. यह भी सरकार की नाकामी है. उन्होंने कहा कि सरकार नशा तस्करों और अवैध शराब बनाने वाले लोगों पर नकल करने में फेल साबित हुई है, जिस वजह से यह घटना घटी. अगर सरकार ने पहले सामने आए मामलों में सख्त कार्रवाई की होती तो आज कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी.

पराली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सिर्फ किसानों को दोष देने से कुछ नहीं होगा सरकार को भी पुख्ता प्रबंध करने पड़ेंगे और प्रदूषण का दोष किसानों को नहीं दिया जा सकता, क्योंकि फैक्ट्रियां और सड़कों पर बढ़ते वाहनों की संख्या इसका मुख्य कारण है. 

आम आदमी पार्टी और इनेलो को लेकर उन्होंने कहा कि सब पार्टियां अपने स्तर पर चुनाव की तैयारी कर रही हैं, लेकिन आदमपुर में आप और इनेलो का हाल सब ने देख लिया. उन्होंने कहा कि जहां तक भाजपा की बात है तो लोग अब भाजपा से छुटकारा चाहते हैं. मुख्यमंत्री जब जन संवाद करते हैं तो वह ऑनलाइन पोर्टल की बात करते हैं, लेकिन उन्हें फिर भी लोगों को अपनी जेब से पैसे निकाल कर पेंशन देनी पड़ रही है, तो पोर्टल किस काम के हैं. जब एक महिला अपने बच्चों के लिए मुख्यमंत्री से रोजगार मांगती है तो वह उसे चंद्रयान पर बैठाकर चांद पर भेजने की बात करते हैं. लोग भाजपा की प्रदेश सरकार से बेहद परेशान हो चुके हैं और प्रदेश में इस समय कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है.

Input: Vijay Rana

Trending news