Chandigarh University Video: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 60 छात्रों का वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए आज पुलिस रिमांड मांग सकती है. वहीं छात्रों के द्वारा कॉलेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन मामले को दबाने का आरोप भी लगाया जा रहा है.
Trending Photos
Chandigarh University: पंजाब (Punjab) की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में एक छात्रा के द्वारा 60 लड़कियों का नहाते वक्त वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था, जिसके बाद 8 लड़कियों के द्वारा सुसाइड की कोशिश की गई हालांकि कॉलेज ने सुसाइड की बात से इंकार किया है. इस पूरे मामले में आज पुलिस दोनों आरोपियों की रिमांड मांग सकती है.
क्या है मामला
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की पर 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भेजा और फिर लड़के ने उन सभी वीडियो को वायरल कर दिया. इस मामले में रविवार को ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं आज पूछताछ के लिए पुलिस इनकी रिमांड मांग सकती है. पुलिस और कॉलेज प्रशासन के द्वारा इन आरोपों को नकारा जा चुका है, अब मोबाइल फोन की जांच के बाद ही सच सामने आएगा.
Chandigarh University में 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो हुआ वायरल, 8 ने की आत्महत्या की कोशिश
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के MMS कांड पर अब तक क्या हुआ-
1. कॉलेज की ही एक लड़की पर 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भेजने का आरोप.
2. लड़के ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया.
3. 8 छात्राओं ने जान देने की कोशिश की.
4. लड़की के द्वारा खुद इस बात को माना गया था की उसने video बनाया है और वायरल किया. लेकिन कॉलेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार इस बात से इंकार कर रहा.
5. कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों का धरना, पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना खत्म
6. छात्रों का आरोप कॉलेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन मामले को दबाने में लगा हुआ, मामले की SIT जांच हो.
7. हॉस्टल वार्डन को बदलने की मांग.
8. अस्पताल में भर्ती लड़कियों को मुआवजे की मांग.
9. एक हफ्ते तक कॉलेज बंद.
10. MMS कांड मामले में आरोपी लड़का-लड़की पहले से ही एक दूसरे को जानते थे.
11. दोनों आरोपी हिमाचल के रोडू के रहने वाले.
11. इनमें लड़की ने जिस युवक की तस्वीर दिखाई थी, उसे शिमला के ढली से पकड़ा गया है उसका नाम रंकज वर्मा है.
12. पकड़े गए दो आरोपी में सन्नी मेहता बेकरी में और रंकज वर्मा ट्रेवल एजेंसी में काम करता है.
13. सूत्रों के मुताबिक, हिमाचल पुलिस ने दोनों आरोपियों को सुबह ही गिरफ्तार कर लिया था.
14.देर शाम दोनों युवक पंजाब पुलिस को सुपुर्द कर दिए गए.
15. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में दो अन्य लोगों को डिटेन किया गया है. 3 गिरफ्तारियों के अलावा कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
16. सूत्रों के मुताबिक Porn Video बनाने वालों से हो सकते हैं आरोपियों के संबंध
17. पुलिस का शक ब्लैकमेल करने के लिए बनाए जा रहे थे वीडियो.
18. आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगालने में लगी पुलिस.
19. इस मामले में हो सकती है और भी गिरफ्तारियां.
20. सभी आरोपियों के मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए.
21. आज आ सकती है, आरोपियों के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट.
22. पूछताछ के लिए पुलिस मांग सकती है रिंमांड.