Farmers Protest: फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि वे शांतिपूर्वक ढंग से रोष जता रहे हैं, सरकार को जल्द उनकी मांगों को मान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है और संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल आती तो वो दिल्ली कूच करने में समय नहीं लेंगे.
Trending Photos
Charkhi Dadri News: MSP सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और खापों की अगुवाई में किसान सहित कई संगठनों के लोग अपने ट्रैक्टरो के साथ नेशनल हाईवे पर उतरे. उन्होंने दादरी-दिल्ली रोड पर ट्रैक्टरों को खड़ा कर रोष जताया है. इस दौरान किसानों ने संयुक्त किसान मौर्चा की कॉल मिलते ही दिल्ली कूच की चेतावनी भी दी.
आपको बता दें कि चरखी दादरी में विभिन्न खाप पंचायतों व किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने पंचायत आयोजित कर संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल पर ट्रैक्टर मार्च करने का निर्णय लिया था. उसी के तहत आज दादरी में किसानों की मांगों के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकालकर न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून लागू करने, खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से किसान की मौत मामले में संबंधित कर्मचारी या अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई. इस दौरान महिलाएं भी ट्रैक्टरों के साथ हाईवे पर आईं और किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए दिल्ली कूच करने में साथ जाने की बात कही. फोगाट खाप प्रधान बलवंत सिंह नंबरदार की अगुवाई में खाप पंचायतों के अलावा, किसान, कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के लोग भी ट्रैक्टर मार्च में शामिल हुए.
किसानों ने अपने ट्रैक्टरों के साथ दादरी में दिल्ली बाईपास पर धरना देते हुए सरकार के खिलाफ रोष जताया. धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अब आंदोलन तेज होगा और एमएसपी सहित दूसरी मांगों को मनवाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
ट्रैक्टर मार्च की अगुवाई कर रहे फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि वे शांतिपूर्वक ढंग से रोष जता रहे हैं, सरकार को जल्द उनकी मांगों को मान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है और संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल आती तो उनके ट्रैक्टरों का मुंह दिल्ली की ओर ही है. वे दिल्ली कूच करने में देरी नहीं करेंगे. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जो भी निर्देश मिलेगा उसी के अनुसार उनकी आगामी रणनीति रहेगी. शांतिप्रिय तरीके से आंदोलन को गति दी जाएगी.
Input- Pushpender Kumar