Chhatarpur Delhi MCD Chunav Result 2022: छतरपुर विधानसभा के वार्डों मे किसका बजेगा डंका?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1470052

Chhatarpur Delhi MCD Chunav Result 2022: छतरपुर विधानसभा के वार्डों मे किसका बजेगा डंका?

Chhatarpur Delhi MCD Election Result 2022: छतरपुर में आप से करतार सिंह तंवर ने जीत हासिल की थी. छतरपुर के चार वार्ड में से दो पर बीजेपी, एक पर आप और एक पर कांग्रेस पार्षद है. अब इस बार के नगर निगम में चुनाव के परिणाम आने पर पता चलेगा कि क्या बीजेपी अपने दो वार्ड में जगह बनाए रख पाएगी या फिर आप इस बार छतरपुर विधानसभा में एक ये ज्यादा वार्ड पर आप जीत हासिल करती है.

आप के करतार सिंह तंवर ने छतरपुर से जीत हासिल की हैं.

नई दिल्ली: Sabha Delhi MCD Chunav Result 2022: दिल्ली में MCD के चुनावों को लेकर काउंटिंग शुरू हो गई है. एग्जिट पोल के हिसाब से आम आदमी पार्टी MCD में सरकार बनाती हुई दिख रही है. वहीं शुरुआती रुझानों में भाजपा और AAP में कांटे की टक्कर दिख रही है. फिलहाल रुझानों में भाजपा AAP से आगे चल रही है. छतरपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के करतार सिंह तंवर  विधायक हैं.

छतरपुर विधानसभा के अंतर्गत कुल चार वार्ड आते हैं.  आया नगर- 157, भाटी-158, छत्तरपुर-159, सैदुलाजाब-160. छत्तरपुर विधानसभा की कुल आबादी  253111 है, जिसमे से अनुसुचित जाति की आबादी 35838 है. बता दें कि 2020 में AAP से करतार सिंह तंवर (Kartar Singh Tanwar) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में छतरपुर विधानसभा से चुने गए थे. इस बार चुनाव में  कूड़ा, गंदगी, सीवर ब्लॉकेज, पार्किंग और अतिक्रमण बड़ा मुद्दा बना हुआ है. 

छतरपुर विधानसभा सीट (Chhatarpur Vidhansabha Seat Delhi MCD Election 2022 Result)

पार्टी/वार्ड आया नगर- 157 (म)  भाटी- 158 (स)  छतरपुर- 159 (म)  सैदुल्ला जाब- 160 (स)
AAP  हिमानी अंबावता  सुंदर तंवर  पिंकी त्यागी  उम्मीद फौगाट
BJP  मनीषा चौधरी   रामवीर तंवर  शिखा त्यागी  कमल यादव
Congress  शीतल  जोगिंदर तंवर  मनीषा खटाना  सुरेंद्र बलहार
 BSP  रेखा  सुमनलता तंवर  प्रेमलता  -
 Independent   1. शबनम (JDU)
 2. पूजा (IND)
 3. विनीता शर्मा (IND)

 
 1. अशोक कुमार (IND)
 2. संजय (IND)
 3. सागर (IND)
 1. नम्रता (JDU)
 2. सबिता बेगम (IND)
 1. संजय नेग (JDU)
 2. रोहित कुमार (IND)

ये भी पढ़ें: Mehrauli Delhi MCD Chunav Result 2022: महरौली के 3 वार्ड में किसके सिर सजेगा जीत का ताज

 

छतरपुर विधानसभा के वार्ड और उनके वर्तमान पार्षद 

आया नगर (Aya Nagar)

आबादी- 51783, SC आबादी- 7027
वर्तमान पार्षद- जगदीश सिंह लोहिया, बीजेपी (साल 2017 में जीत)

भाटी (Bhati) 
आबादी-71473, SC आबादी- 11057
वर्तमान पार्षद- महेश, बीजेपी (साल 2017 में जीत)

छतरपुर (Chhatarpur)
आबादी- 58988, SC आबादी- 8849
वर्तमान पार्षद- पिंकी त्यागी, आप (साल 2017 में जीत)

सैदुलाजाब (Saidul Ajaib)
आबादी- 70967, SC आबादी- 8905
वर्तमान पार्षद- प्रेम दीप बलहारा, कांग्रेस (साल 2017 में जीत)

दिल्ली के नगर निगम चुनाव के लिए मुख्य पार्टियों के उम्मीदवारों के साथ-साथ निर्दलीए उम्मीदवार प्रत्याशी भी जोर आजमाइश करते दिख रहे हैं. बता दें कि आया नगर में तीन, भाटीमें तीन, छतरपुर में दो और सैदुलाजाब में दो निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली नगर निगम में 15 सालों से बीजेपी का ही दबदबा रहा है. चुनावी जानकारों की मानें तो कोई भी पार्टी अगर लंबे वक्त से कहीं सत्ताधीन है तो उसे सत्ता विरोधी लहरों का सामना करना पड़ता है .ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि क्या बीजेपी MCD की अपनी सत्ता बचा पाती है या नहीं.
 
सभी विधानसभा के वार्डों के प्रत्याशी के नाम जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 से जुड़ी सभी खबरें यहां पढ़ें.