सीएम केजरीवाल ने दो साल पहले ही फ्लैट्स के ऑर्डर किए थे पास, केंद्र सरकार डाल रही रुकावट: मुकेश अहलावत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2132678

सीएम केजरीवाल ने दो साल पहले ही फ्लैट्स के ऑर्डर किए थे पास, केंद्र सरकार डाल रही रुकावट: मुकेश अहलावत

केश अहलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए सीएम केजरीवाल ने दो साल पहले ही ऑर्डर पास कर दिए थे लेकिन, केंद्र सरकार ने इसमें रुकावट डाल दी. जब हमने इसकी फाइल उनके पास भेजी, तो उन्होंने सिर्फ इस बात का आदेश दिया कि आप इन फ्लैट्स को केवल किराए पर दे सकते है.

सीएम केजरीवाल ने दो साल पहले ही फ्लैट्स के ऑर्डर किए थे पास, केंद्र सरकार डाल रही रुकावट: मुकेश अहलावत

Delhi News: दिल्ली के सुल्तानपुरी टर्मिनल के पास बने सरकारी फ्लैट अब बदहाली का दंश झेल रहे है. दरअसल ये फ्लैट्स कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार के समय में बनाए गए थे. जो अभी तक आवंटित नहीं किए गए. जानकारी के मुताबिक इन फ्लैट्स को बने दस साल से भी ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन अब भी ये फ्लैट्स खाली पड़े है. इनकी हालात ये है कि अब धीरे-धीरे ये फ्लैट्स खंडहर में तब्दील होते जा रहे है.

सीएम केजरीवाल ने दो साल पहले ही ऑर्डर कर दिए थे पास 
स्थानीय विधायक मुकेश अहलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए सीएम केजरीवाल ने दो साल पहले ही ऑर्डर पास कर दिए थे लेकिन, केंद्र सरकार ने इसमें रुकावट डाल दी. जब हमने इसकी फाइल उनके पास भेजी, तो उन्होंने सिर्फ इस बात का आदेश दिया कि आप इन फ्लैट्स को केवल किराए पर दे सकते है. स्थानीय विधायक मुकेश अहलावत ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी मंशा नहीं है कि गरीब लोगों को घर मिले. जब चुनाव होंगे, तब लिख दिया जाएगा. जहां झुग्गी, वहीं मकान. जहां झुग्गी वहीं मकान. जैसे ही चुनाव खत्म हो जाता है, तो उनका इस ओर कोई ध्यान नहीं होता.

ये भी पढ़ें Delhi News: एयरपोर्ट की तर्ज पर दिल्ली के इन बस अड्डों में किया जाएगा बदलाव, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

 काम में रुकावट डाल रही हैं केंद्र सरकार 
दिल्ली और केंद्र सरकार की इस खीचतान के बीच अब उन लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है. जिन्होंने इन फ्लैट्स के किए बुकिंग राशि कई सालों से जमा कराई हुई है. कुल मिलाकर स्थानीय विधायक का कहना कि केंद्र सरकार इन फ्लैट्स को आवंटित नहीं करने दे रही और वो इस काम में रुकावट डाल रही है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

 Input: Deepak