Sonipat News: CM मनोहर लाल ने किया एशिया की सबसे बड़ी मंडी का शुभारंभ, जानें इसकी खासियत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1733401

Sonipat News: CM मनोहर लाल ने किया एशिया की सबसे बड़ी मंडी का शुभारंभ, जानें इसकी खासियत

Sonipat News: सोनीपत के गन्नौर में 537 एकड़ में बनने वाली एशिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय फल, फूल एवं बागवानी मंडियों का आज CM मनोहर लाल ने शुभारंभ किया. इसे 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 

Sonipat News: CM मनोहर लाल ने किया एशिया की सबसे बड़ी मंडी का शुभारंभ, जानें इसकी खासियत

Sonipat News: हरियाणा के CM मनोहर लाल आज सोनीपत के गन्नौर में 537 एकड़ में एशिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय फल, फूल एवं बागवानी मंडियों का शुभारंभ किया. फ्रांस की रू‌गिस होलसेल मार्केट की तर्ज पर विकसित होने वाली इस मंडी के निर्माण कार्य में  2595 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसको बनाने की जिम्मेदारी हैदराबाद की नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी को टेंडर आवंटित करके दी गई है. CM मनोहर लाल के साथ ही कृषि मंत्री जेपी दलाल, सांसद रमेश कौशिक और कई अन्य दिग्गज नेता भी गन्नौर पहुंचे हैं.

इन योजनाओं का भी CM करेंगे शिलान्यास 
CM मनोहर लाल सोनीपत में अंतरराष्ट्रीय मंडी के साथ ही वहीं से कई अन्य जिलों के प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे, जिसमें वेजिटेबल मार्केट बहल भिवानी, न्यू अनाज मंडी भिवानी लोहारू, द लॉक मेंट ऑफ मुनक परचेज सेंटर व सब यार्ड करनाल, परचेज सेंटर गांव कनवर पुरा सिरसा, सिरसा में अनाज मंडी ,सब्जी मंडी, लाखर मंडी के डेवलपमेंट कार्य और शेरपुरा सिरसा का परचेज सेंटर शामिल है.

राहुल गांधी ने की शुरुआत
सोनीपत में बनने वाली इस मंडी की शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साल 2014 में की थी, लेकिन उसके बाद से इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया. अब चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर CM मनोहर लाल इस मंडी की आधारशिला रखने के लिए पहुंचे हैं. 

ये भी पढ़ें- Sirsa News: गठबंधन पर अभय सिंह चौटाला का पलटवार, बोले- लूट का पैसा नहीं बंटने पर हुआ था JJP-BJP में बवाल

 

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मिलेंगी ये सुविधाएं
-1200 दुकानें एयर कंडीशनिंग के साथ 3 शेड.
-पानी निकासी के लिए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (STP), कूड़ा प्रबंधन के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (SWMP).
-पानी की सुविधा के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) बनाए जाएंगे. 
-8120 वर्गमीटर क्षेत्र में किसान विश्राम गृह.
-40055 वर्गमीटर क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज राइपिनिंग चेंबर.
-बिजली के लिए पांच बिजली घर बनाए .
-26.815 वर्गमीटर क्षेत्र में धुलाई वेडिंग टाई जन और पैक हाउस की सुविधा.
-20,500 वर्गमीटर क्षेत्र में प्रोसेसिंग यूनिट्स, दुकानें, कार्यालय, मार्केट और वेयरहाउस की सुविधा.
-अलग-अलग राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा.
-मार्केट में काम करने वाले अधिकारियों के लिए 10 एकड़ में सरकारी कॉलोनी.
-पुलिस स्टेशन और अग्निशमन कार्यालय का निर्माण.

2 साल में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इस बात का दावा किया कि मंडी में 40-50 करोड़ की फल सब्जियों की बिक्री और उनकी पैकिंग होगी. अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी से क्षेत्र के किसानों का कायाकल्प होगा और उन्हें रोजगार भी मिलेगा. यह केवल सोनीपत के लिए नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के लिए खुशी का मौका है. मंडी का निर्माण कार्य 2 साल में पूरा हो जाएगा. 

Trending news