CM Yogi Noida Visit: सीएम योगी का नोएडा दौरा आज, यहां देखें मिनट टू मिनट शेड्यूल
CM Yogi Noida Visit: आज CM योगी ग्रेटर नोएडा के बैनेट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे, उसके बाद CM गौतमबुद्ध यूविनिवर्सिटी पंहुचेगे जहां तीनों प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर परियोजनाओं का जायजा लेंगे.
CM Yogi Noida Visit: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज नोएडा दौरे पर हैं. इस दौरान CM योगी ग्रेटर नोएडा के बैनेट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे, उसके बाद CM गौतमबुद्ध यूविनिवर्सिटी पंहुचेगे जहां तीनों प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर परियोजनाओं का जायजा लेंगे. CM के दौरे से पहले नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है, शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है.
ये भी पढ़ें- Bhavya-Pari Wedding: IAS परी बनेंगी BJP विधायक की दुल्हनियां, उदयपुर में शाही शादी के बाद 3 राज्यों में होगा रिसेप्शन
CM योगी आदित्यनाथ के गौतमबुद्ध नगर दौरे का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
- आज सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर CM योगी दिल्ली से हेलिकप्टर से रवाना होंगे.
- CM योगी ग्रेनो के बैनेट यूनिवर्सिटी में बने अस्थाई हेलीपैड पर 11 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेंगे.
- 11 बजकर 25 मिनट पर यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होगे.
- 01 बजे तक CM योगी ग्रेनो के बैनेट यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में उपास्थित रहेंगे.
- 01 बजकर 05 मिनट पर वापस हेलीपैड पंहुचेंगे, और फिर 1 बजकर 10 मिनट पर यहां से प्रस्थान करेंगे.
- 01 बजकर 20 मिनट पर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में हेलीपैड पर उतरेंगे.
- यहां पर हैलीकॉप्टर से उतरकर 1 बजकर 30 मिनट पर जीबीयू के सभागार में पहुंचेंगे.
- 03 बजकर 30 मिनट पर जनपद के तीनों प्राधिकरणों के अधिकारियों, सीईओ के साथ बैठक करेंगे.
- बैठक में जिले में विकास कार्यों नई और पुरानी परियोजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे.
- बैठक के दौरान CM योगी अधिकारियों से सवाल-जवाब भी कर सकते हैं.
- इसके साथ ही जिले में कानून व्यवथा को लेकर अधिकारियों से जानकारी लेंगे.
- CM जिले में कानून व्यवस्था को कायम करने के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों को दे सकते हैं.
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
CM योगी के नोएडा आगमन के पहले नोएडा पुलिस ने भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सीएम के दौरे की जगहों को हमने 3 जोन में डिवाइड किया है और यहां पर सुरक्षा की जिम्मेदारी डीसीपी लेबल के अधिकारियों को सौंपी गई है. इसके साथ ही तीन पीएसए की अतिरिक्त कंपनी को मंगाया है और मौके पर भारी पुलिसबल तैनात रहेगा.
Input- Vijay Kumar