Colorectal cancer Symptoms: पूरे विश्व में कैंसर का डाटा रखने वाली GLOBOCAN 2018 के अनुसार इस कैंसर से सालाना 19,500 लोग शिकार होते हैं. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में विकिरण कैंसर विज्ञान सेंटर की चेयरपर्सन डॉ.तेजिंदर कटारिया कहती हैं कि अगर समय रहते इसकी पहचान कर ली जाए तो कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है.
Trending Photos
Colorectal cancer 7 Symptoms in Hindi: अभी मार्च का महीना है और इसे 'राष्ट्रीय कोलोरेक्टल कैंसर जागरूकता' माह के रूप में मनाया जाता है. इस महीने कोलोरेक्टल कैंसर के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा होती है. यह भारत का सातवां सबसे आम कैंसर है. पूरे विश्व में कैंसर का डाटा रखने वाली GLOBOCAN 2018 के अनुसार इस कैंसर से सालाना 19,500 लोग शिकार होते हैं. दिल्ली समेत पूरे भारत में इस कैंसर के मरीज देखे गए हैं.
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में विकिरण कैंसर विज्ञान सेंटर की चेयरपर्सन डॉ.तेजिंदर कटारिया कहती हैं कि अगर समय रहते इसकी पहचान कर ली जाए तो कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. डॉ.तेजिंदर कटारिया ने इस कैंसर के सामान्य लक्षणों के बारे में बताया है. उससे पहले जान लेते हैं कि आखिर क्या है कोलोरेक्टल कैंसर?
ये भी पढ़ें: पूरा देश मना रहा कोलोरेक्टल जागरूकता माह, एक्सपर्ट से जानिए इससे बचने के 5 टिप्स
बड़ी आंत का कैंसर
कोलोरेक्टल कैंसर में मलाशय में कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं. यह बड़ी आंत का कैंसर कहलाता है. मलाशय वो मार्ग है, जो बृहद आंत को गुदा से जोड़ता है. बड़ी आंत शरीर में पाचन (Digestion) और पानी के अवशोषण और टॉक्सिक पदार्थों को खत्म करती है.
कोलोरेक्टल कैंसर के सामान्य लक्षण
1. मल के साथ खून आना, यह खून गहरा लाल होता है.
2. पेट में परेशानी या दर्द, ऐंठन लंबे समय तक बने रहना.
3. अचानक तेजी से वजन घटने लगना.
4. हमेशा थकान और कमजोरी रहना.
5. एनीमिया से बार-बार पीड़ित हो जाना.
6. सांस लेने में बार-बार तकलीफ होना.
7. पाचन बिगड़ना और दस्त लगना.
डॉक्टर से कब संपर्क करें?
डॉ. तेजिंदर कटारिया कहती हैं कि इस बात का ध्यान रखें कि ऊपर बताए गए लक्षण किसी अन्य स्थिति की वजह से भी हो सकते हैं, लेकिन अगर आप बार-बार ऐसे लक्षण देख रहे हैं तो जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श लें. ये लक्षण कोलोरेक्टल कैंसर के खतरे के बारे में चिंता जाहिर करते हैं. इस कैंसर से बचने के लिए आप हेल्दी डाइट लें. नियमित एक्सरसाइज करें.हल्का भोजन करें.