Crime: यूपी पुलिस के पूर्व डीएसपी और उनके परिवार के साथ दो लड़कियों ने की मारपीट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2498530

Crime: यूपी पुलिस के पूर्व डीएसपी और उनके परिवार के साथ दो लड़कियों ने की मारपीट

वसुंधरा एन्क्लेव स्थित अनेकांत अपार्टमेंट के अंदर शुक्रवार रात को बिना वजह कार का हार्न बजाने का विरोध करने पर दो सगी बहनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीएसपी पर हमला कर दिया.

Crime: यूपी पुलिस के पूर्व डीएसपी और उनके परिवार के साथ दो लड़कियों ने की मारपीट

Crime News: वसुंधरा एन्क्लेव स्थित अनेकांत अपार्टमेंट के अंदर शुक्रवार रात को बिना वजह कार का हार्न बजाने का विरोध करने पर दो सगी बहनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीएसपी पर हमला कर दिया. दोनो बहनों ने पूर्व डीएसपी अशोक शर्मा के साथ-साथ उनकी पत्नी शांति शर्मा और दो बेटियों रीना शर्मा व प्रतिभा पर हमला कर दिया. तीनों के हाथों पर काटा और जमकर पीटा. चाकू से हत्या करने का प्रयास किया. मारपीट कर फिर से आरोपियों ने खुद को फ्लैट में कैद कर लिया

पुलिस ने कटवा दिया फ्लैट के बिजली व पानी का कनेक्शन
वारदात के बाद दोनों बहनों ने खुद को अपने फ्लैट में बंद कर लिया. घायल हालत में पुलिस ने पीड़ित अशोक शर्मा को एलबीएस में भर्ती करवाया. देर रात उन्हें छुट्टी मिली. पुलिस ने बताया कि शनिवार साढ़े छह बजे सोसायटी में मारपीट व हंगामे की सूचना मिलते ही न्यू अशोक नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने फ्लैट नंबर एक को घेरा हुआ था. मौके पर पीड़ित अशोक शर्मा मिले, जिन्होंने बताया कि भव्य जैन व छवि जैन नाम की दो बहनों ने उनके परिवार के साथ मारपीट की है. पुलिस की कई चेतावनी के बाद भी दोनों बहने अपने फ्लैट से बाहर नहीं आईं. उन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस ने उनके फ्लैट का बिजली व पानी का कनेक्शन कटवा दिया. दोनों बहनों की स्विफ्ट डिजायर कार के दो पहियों की हवा लोगों ने निकाल दी.

ये भी पढ़ें: Delhi Fire: अलीपुर इलाके के गोदम में भीषण आग, 200 दमकल कर्मी मौके पर मौजूद

डेढ़ किलोमीटर तक स्कूटी को घसीटा
इसके बाद इस बात से नाराज होकर दोनों बहनें फ्लैट से बाहर निकली. अपने-अपने मोबाइल में पुलिस व लोगों के वीडियो बनाए. फ्लैट के बाहर खड़ी अपनी कार में बैठकर भागने लगी. लोगो ने पकड़ने की कोशिश की तो दो पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों को टक्कर मार दी. पुलिस की पीसीआर वैन समेत अन्य वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. गेट पर लगे बैरियर को तोड़ते हुए सोसायटी के बाहर चली गई. एक स्कूटी में टक्कर मारकर करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई. पुलिस उनका पीछा करती रही. नोएडा में जाकर आरोपियों की कार एक बस से टकराकर रुक गई. पुलिस ने दोनों को वहीं से गिरफ्तार कर लिया. बता दें डेढ़ माह पहले भी दोनों आरोपी बहनों ने सोसायटी के एक गार्ड को बंधक बनाकर पीटा था और गर्म प्रेस से जलाया था. तीन दिन तक खुद को अपने फ्लैट में बंद रखा था. इस केस में पुलिस इन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी. इनके खिलाफ कोर्ट से ईओडब्ल्यूए नोटिस जारी हुआ है.