Panchkula News: पंचकूला के गांव खड़क मंगोली से एक बड़ी घटना सामने आई है. गांव खड़क मंगोली के रहने वाले शख्स भूरा की लाश लावारिश अवस्था में मिली. वहीं इस व्यक्ति की उम्र तकरीबन 40 साल बताई जा रही है. इस व्यक्ति का नाम भूरा पुत्र मोतीलाल है, जो खड़क मंगोली पुराना पंचकूला का निवासी था. जानकारी मिली की गुरुकुल स्कूल के सामने एक लावारिश अवस्था में बॉडी मिली. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम मैनपाल और चौकी इंचार्ज सेक्टर आशीष की टीम ने इस घटना का संज्ञान लिया है और उन्होंने मृत्यु की जांच के लिए प्रारंभात्मक कदम उठाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंचकूला से था गहरा रिश्ता 
मृतक भूरा पुत्र मोतीलाल के परिवार से मिलकर जाना गया है कि वे गांव खड़क मंगोली के ही निवासी थे और उनका पुराना पंचकूला से काफी गहरा रिश्ता था. वहीं उनके मृत्यु के पीछे के कारणों की जांच करने के लिए स्थानीय पुलिस जांच कर रही है. लेकिन पुलिस के हाथ अभी कुछ नहीं लगा है. वहीं यह जानकारी मिली है कि मृतक भूरा पुत्र मोतीलाल को कुछ समस्याएं जिनसे वे गुजर रहे थे. उनके परिजनों ने भी इसे स्वीकार किया है कि वह काफी समय से परेशान चल रहे थे और वह लगातार कुछ समय से तनावपूर्ण स्थितियों का सामना कर रहे थे, लेकिन अभी भी मौत की असली वजह सामने नहीं आई है.


ये भी पढ़ें: Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैच विनर की भूमिका निभाएगा ये बल्लेबाज


पता नहीं चली मौत की वजह 
अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय पुलिस मौत के कर्म का पता लग रही है और जांच कर रही है स्थानीय समुदाय ने इस दुखद घड़ी में मिलकर सामाजिक समर्थन देने का वादा किया है और उन्होंने कहा है कि वह मृतक के परिवार के साथ खड़े है.
Input: Divya Rani