Delhi Crime: पत्नी हुई घर से गायब तो बौखलाकर युवक को चाकू से गोद डाला, हत्यारोपी की तलाश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2551648

Delhi Crime: पत्नी हुई घर से गायब तो बौखलाकर युवक को चाकू से गोद डाला, हत्यारोपी की तलाश

Delhi Crime News: हत्या की यह वारदात न्यू अशोकनगर में हुई. बताया गया है कि आरोपी सूरज को शक था कि बेचूराम ने उसकी पत्नी को घर से भगाने में मदद की. इसी बात को लेकर वह खुन्नस खाकर बैठा था. 

हत्या की वारदात न्यू अशोक नगर में हुई.

Murder in Delhi: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोकनगर इलाके में एक युवक ने पत्नी को भगाने के शक में 35 वर्षीय बेचू राम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वारदात सोमवार रात लगभग 11 बजे की है, जब आरोपी सूरज ने बेचू राम के कमरे में घुसकर उस पर हमला कर दिया. बेचू राम उर्फ बच्चन उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का रहने वाला था और न्यू अशोक नगर के गली नंबर 10 में एक किराये के कमरे में रह रहा था. वह नोएडा की एक कंपनी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था. 

बताया जा रहा है कि सूरज की पत्नी कुछ दिनों से गायब है. उसे शक है कि बेचू राम ने उसकी पत्नी को भगाने में मदद की. इस शक के चलते सूरज ने बेचू राम पर चाकू से हमला किया और घटनास्थल से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल बेचू राम को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम से जांच कराई. इसके साथ ही हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी सूरज की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इनपुट: सचिन बिड़लान 

ये भी पढ़ें: अपहरण किए गए राजू का असली चेहरा आया सामने, सच उगला तो पुलिस के भी उड़ गए होश