Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय चक्रवात को ट्रैक करने के लिए दिल्ली मौसम विभाग हेडक्वार्टर ने तैयार किया वॉर रूम, ऐसे किया जाएगा मॉनिटर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1737830

Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय चक्रवात को ट्रैक करने के लिए दिल्ली मौसम विभाग हेडक्वार्टर ने तैयार किया वॉर रूम, ऐसे किया जाएगा मॉनिटर

Cyclone Biparjoy Update: साइक्लोन बिपरजॉय की मॉनिटरिंग के लिए दिल्ली स्थित मौसम विभाग हेडक्वार्टर में वॉर रूम बनाया गया है. इस वॉर रूम को चार हिस्सों में बांटा गया है. 

Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय चक्रवात को ट्रैक करने के लिए दिल्ली मौसम विभाग हेडक्वार्टर ने तैयार किया वॉर रूम, ऐसे किया जाएगा मॉनिटर

Cyclone Biparjoy: भारत की तरफ तेजी से बिपरजॉय चक्रवात बढ़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 15 जून तक पहुंच सकता है. ये गुजरात और महाराष्ट्रा में इससा असर सबसे ज्यादा देखने को मिल सकता है. इसी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. इस साइक्लोन को मॉनिटर करने के लिए मौसम विभाग के हेडक्वार्टर में वॉर रूम बनाया गया है. 

इसी को ध्यान में रखते हुए साइक्लोन बिपरजॉय की मॉनिटरिंग के लिए दिल्ली स्थित मौसम विभाग हेडक्वार्टर में वॉर रूम बनाया गया है. इस वॉर रूम को चार हिस्सों में बांटा गया है. 
1. पहला हिस्सा सैटेलाइट एप्लीकेशन (Satellite Appliction) है. जहां सैटलाइट के जरि.ये साइक्लोन की इमेज रिसीव की जाती हैं.
2. दूसरा हिस्सा ऑब्जरवेशन और ट्रैकिंग (Observation and Tracking) है. जहां सैटलाइट से प्राप्त इमेजेस को वैज्ञानिकों द्वारा ऑब्जर्व किया जाता है और साइक्लोन की मूवमेंट को ट्रैक किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Biparjoy Cyclone: हरियाणा में देखने को मिलेगा बिपरजॉय चक्रवात का असर, बारिश होने की संभावना
3. तीसरा हिस्सा फोरकास्ट या साइक्लोन वार्निंग सिस्टम (Cyclone Warning System) है. जहां साइक्लोन को लेकर सभी फोरकास्ट अपडेट किए जाते हैं.
4. चौथा हिस्सा फोरकास्ट डिस्सेमिनेशन (Forecast Disssemination) का है. जहां से साइक्लोन से जुड़े सारे फोरकास्ट का डाटा और बुलेटिन जारी किया जाता है. 

इसी चक्रवात का असर हरियाणा में भी देखने को मिल सकता है, जिससे कि कई दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग चंडीगढ़ के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि हरियाणा में अगले कई दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 14 जून से 18 और 19 जून तक प्रदेश में कई जगह बारिश की प्रबल संभावना है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिस वजह से मौसम में बदलाव आएगा. इसके अलावा अरब सागर में बिपरजॉय चक्रवात भी भारत की तक बढ़ रहा है उसका असर भी हरियाणा में देखने को मिलेगा.

Trending news