DDA Housing Scheme: इस स्कीम से पूरा होगा सस्ते घर का सपना, 11.5 लाख रुपये में मिलेगा फ्लैट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2381785

DDA Housing Scheme: इस स्कीम से पूरा होगा सस्ते घर का सपना, 11.5 लाख रुपये में मिलेगा फ्लैट

DDA Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट्स की बिक्री शुरू होने वाली है, जिसमें आप अफोर्डेबल, मिड इनकम और हाई इनकम तीन कैटेगरी में फ्लैट्स ले सकते हैं. इसमें सस्ता घर आवास योजना में महज 11.5 लाख रुपये में फ्लैट ले सकते हैं. 

DDA Housing Scheme: इस स्कीम से पूरा होगा सस्ते घर का सपना, 11.5 लाख रुपये में मिलेगा फ्लैट

DDA Housing Scheme: अगर आप भी दिल्ली में घर लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट्स की बिक्री शुरू होने वाली है, जिसमें आप  अफोर्डेबल, मिड इनकम और हाई इनकम तीन कैटेगरी में फ्लैट्स ले सकते हैं. इस हाउसिंग स्कीम के तहत 39,573 हजार फ्लैट्स तैयार किए जा रहे हैं. 19 अगस्त से इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. इससे जुड़ी सभी जानकारी डीडीए की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. 

इन जगहों पर ले सकते हैं फ्लैट्स
डीडीए की बोर्ड बैठक में एलजी वीके सक्सेना ने DDA स्पेशल हाउसिंग स्कीम को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत लोगों को  द्वारका, रोहिणी, जसोला, नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर में फ्लैट्स खरीदने का मौका मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- Bhalswa dairy demolition: किसी की आंखों में आंसू, कोई खोज रहा नया ठिकाना, भलस्वा डेयरी में ढह जाएगा लोगों का आशियाना

DDA की तीनों आवास योजनाएं

1. DDA सस्ता घर आवास योजना 
कम दाम में घर खरीदने वालों के लिए डीडीए की ये स्कीम बेहद कमाल की है. इसमें पहले आओ पहले पाओ (एफसीएफएस) के माध्यम से रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायक पुरम, रोहिणी और नरेला में DDA एलआईजी एवं ईडब्ल्यूएस फ्लैट ऑफर करेगी. सस्ता घर आवास योजना के तहत  34,000 फ्लैट दिए जाएंगे, जिसकी शुरुआती कीमत महत 11.5 लाख रुपये होगी. 

2. DDA सामान्य आवास योजना
मध्यम वर्गीय परिवार डीडीए की सामान्य आवास योजना 2024 के तहत घ लेने का सपना पूरा कर सकते हैं. इस योजना में  जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में फ्लैट्स दिए जाएंगे. इसके तहत मिलने वाले फ्लैट 2023 की कीमतों पर दिए जाएंगे. DDA इस योजना के तहत 5,400 फ्लैट दिए जाएंगे, जिनकी कीमत 29 लाख रुपये से शुरू होगी. 

3. DDA  द्वारका हाउसिंग स्कीम
DDA  द्वारका हाउसिंग स्कीम में आप पॉश इलाकों में घर ले सकते हैं. ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से द्वारका के सेक्टर 14, 16बी और 19बी में एमआइजी, एचआइजी और उच्च श्रेणी के फ्लैट्स दिए जाएंगे. इस योजना के तहत DDA 173 फ्लैट्स की पेशकश करेगा, जिसमें मिलने वाले फ्लैट्स की शुरुआती कीमत  1.28 करोड़ रुपये होगी.

 

Trending news