Delhi News: प्रगति मैदान में इंटरनेशनल फायर एंड सिक्योरिटी एग्जीबिशन एंड कॉन्फ्रेंस (आईएफएसईसी) इंडिया एक्सपो का आयोजन किया जाएगा. इसका आयोजन हॉल नंबर 5 में किया जा रहा है जो कि 7 से 9 दिसंबर तक मनाया जाएगा. इंफॉर्मा मार्केट्स द्वारा आयोजित शो सुबह 10:30 बजे से शुरू हुआ. इसमें सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा उत्पादों का प्रदर्शन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शो का उद्घाटन सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर डी.आर. कार्तिकेयन, रैपिड मेट्रो कोरिडोर के सुरक्षा सलाहकार आईपीएस एमएस उपाध्याय, दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर आर. साथियासुंदरम (ट्रैफिक), इंफॉर्मा मार्केट्स के वरिष्ठ समूह निदेशक एवं डिजिटल प्रमुख पंकज जैन और एशियन प्रोफेशनल सेक्योरिटी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट शिव चरण यादव ने मिलकर किया.


इस शो में वीडियो सर्विलांस, बायोमेट्रिक्स और आरएफआईडी, एक्सेस कंट्रोल, एआई, आईओटी, सुरक्षित शहर, सूचना सुरक्षा, जीपीएस सिस्टम, वीडियो एनालिटिक्स और इंटेलिजेंट बिल्डिंग सहित उत्पादों और समाधानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए सुरक्षा पेशेवरों के लिए उच्च तकनीकों का प्रदर्शन किया जा रहा है.



ये भी पढ़ें: विज्ञापनों में सैन्यबलों और लोकसेवकों के इस्तेमाल का आरोप,HC ने सरकार से मांगा जवाब


रैपिड मेट्रो कोरिडोर के सुरक्षा सलाहकार आईपीएस एमएस उपाध्याय ने कहा कि आज के समय में उच्च तकनीक की वजह से लोग पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं पंकज जैन ने कहा, 16वें IFSEC इंडिया एक्सपो का पहला दिन वास्तव में शानदार रहा. भारतीय अर्थव्यवस्था के तेजी से विकसित हो रहे परिदृश्य में एक्सपो सुरक्षा प्रौद्योगिकियों में नवीनतम प्रगति का पता लगाने के लिए उद्योग के पेशेवरों के लिए एक मंच के रूप में कार्य कर रहा है. यूके में अग्रणी संगठन सुरक्षा उद्योग भी एक्सपो में भाग ले रहा है जो उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन कर रहा है.  यूके में अग्रणी संगठन सुरक्षा उद्योग भी एक्सपो में भाग ले रहा है जो उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन कर रहा है. शो में दिनभर बड़ी संख्या में विजिटर्स का तांता लगा रहा. 


यह दक्षिण एशिया का अग्रणी और सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक, औद्योगिक और होमलैंड सिक्योरिटी शो है. इस बार 20 से अधिक देशों के 300 से अधिक ब्रांडों की भागीदारी और 12,000 उद्योग खरीदारों, नीति निर्माताओं, सरकारी अधिकारियों, पीएसयू, सीएसओ के और सोल्यूशन इंटीग्रेटर्स के हिस्सा लेने का अनुमान है.