Delhi News: पार्टी में सुधार की बातें करने के कुछ घंटों बाद ही पूर्व विधायक नितिन त्यागी को मिला निलंबन का पत्र
Delhi News: AAP ने पूर्व विधायक नितिन त्यागी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया. दिल्ली संयोजक गोपाल राय द्वारा नितिन त्यागी को लिखे गए पत्र में इसकी वजह पार्टी विरोधी गतिविधियों को बताया.
Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को अपने पूर्व विधायक नितिन त्यागी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया. हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायतों के बाद AAP ने नितिन त्यागी के खिलाफ ये एक्शन लिया है. आम आदमी पार्टी ने ये आदेश AAP के दिल्ली संयोजक गोपाल राय द्वारा लिखे गए एक पत्र के माध्यम से जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Delhi News: केजरीवाल की रिहाई इमरान खान को भायी, 'प्रताड़ित' पूर्व पीएम ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में दी ये दुहाई
दिल्ली संयोजक गोपाल राय द्वारा नितिन त्यागी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 'हमारे संज्ञान में आया है कि आप लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. पार्टी ने आपको प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का निर्णय लिया है.'
नितिन त्यागी की प्रतिक्रिया
अपने निलबंन पर प्रतिक्रिया देते हुए नितिन त्यागी ने कहा कि 'आजकल पार्टी में सच बोलना पार्टी विरोधी हो गया? पार्टी के मूल आधारों को खत्म करना पार्टी विरोधी होता है. जिनके खिलाफ जनता ने चुनके भेजा था, उनके लिए ही जानता से वोट मांगना पार्टी विरोधी होता है.' इसके साथ ही उन्होंने मंत्री गोपाल राय पर निशाना साधते हुए कहा कि 'पार्टी की बुनियादी नींव को नष्ट करना पार्टी विरोधी गतिविधि है.'
निलंबन से पहले शेयर किया वीडियो
निलंबन पत्र मिलने से पहले पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया था और दिल्ली में लोकसभा चुनाव में हार के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की आलोचना की थी. एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में त्यागी ने कहा कि 'कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा था- अगर आप बीजेपी को वोट दोगे तो मुझे जेल जाना पड़ेगा. अब AAP सभी सात सीटें हार गई है.' इसका मतलब यह नहीं है कि जनता उन्हें जेल भेजना चाहती है, बल्कि सच तो यह है कि उनकी बातों का लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है.
नितिन ने कहा कि शुरुआत में, जब हमने अरविंद केजरीवाल की रैली की तैयारी की तो हमें 10,000-15,000 लोगों को इकट्ठा करने के लिए सिर्फ माइक से घोषणा करनी पड़ती थी और पर्चे बांटने पड़ते थे. ये लोग उनसे पहले पहुंच जाते थे, लेकिन अब लोगों को लाना पड़ता है. उनकी रैलियों में भीड़ इकट्ठा करने के लिए बसें चलाई जाती हैं और यही भीड़ उनकी अन्य रैलियों में दोहराई जाती है. कोई भी उनकी रैली में नहीं आना चाहता.
नितिन ने कहा कि समस्या लड़ाई के कारण में है. शुरुआत में, हम सच्चाई, ईमानदारी, भ्रष्टाचार और अपराधियों के खिलाफ लड़ते थे. लेकिन अब स्थिति यह है कि हम भ्रष्टों, अपराधियों के लिए लड़ रहे हैं. यही जनता के आक्रोश का कारण है. यह जनता के साथ धोखा है. जो पार्टी कार्यकर्ता इन झूठों के खिलाफ लड़ रहे हैं, उन्हें पार्टी विरोधी माना जाता है. हमें वास्तव में इस धोखाधड़ी की राजनीति को छोड़ने की जरूरत है, क्योंकि AAP सच्चाई और राष्ट्रवाद के लिए अपनी लड़ाई के लिए जानी जाती है, न कि भ्रष्टाचार के लिए. हम सभी को इसके बारे में सोचने की जरूरत है. हम इसमें रहकर पार्टी को नया रूप देंगे.