Delhi News: आश्रम फ्लाईओवर पर मर्सिडीज कार ने साइकिल सवार को रौंदा, अरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime: सनलाइट कॉलोनी थाने में एक एक्सीडेंट की घटना सामने आई जहां बीते शनिवार को मर्सिडीज कार ने एक साइकिल सवार को आश्रम फ्लाईओवर पर टक्कर मार दी थी जिसमें उसकी मौत हो गई.
Delhi Mercedes Accident: राजधानी दिल्ली में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है जहां आश्रम फ्लाईओवर पर शनिवार सुबह 8:30 बजे के करीब तेज रफ्तार मर्सिडीज बेंज ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी जिसमें साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक की पहचान राजेश के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वहीं पुलिस ने गाड़ी की पहचान कर आरोपी को पकड़ लिया है और गाड़ी को जब्त कर लिया है.
आश्रम फ्लाईओवर पर हुई टक्कर
ये घटना सनलाइट कॉलोनी थाने की जहां बीते शनिवार को मर्सिडीज कार ने एक साइकिल सवार को आश्रम फ्लाईओवर पर टक्कर मार दी थी जिसमें उसकी मौत हो गई थी. उसी कार की तस्वीर आप देख सकते है और गाड़ी के हालात को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस गाड़ी की रफ्तार कितनी तेज होगी कि इसका बोनेट तक उखड़ चुका है. वहीं मृतक राजेश के रिश्तेदार ने बताया कि राजेश रोज की तरह अपने काम पर जा रहा था.
ये भी पढ़ें: Haryana: दलित वोटर्स को साधने की तैयारी, सरकारी नौकरियों में SC को मिलेगा 20% आरक्षण
टक्कर के बाद 200 मीटर दूर जा गिरी साइकिल
तभी वह आश्रम फ्लाईओवर पर अपनी साइकिल को लेकर ऊपर चढ़ता है. इसी दौरान तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने उसे इतनी तेज टक्कर मारी थी कि उसके सिर में गंभीर चोटें आई और मौके पर मौत हो गई. वहीं मृतक राजेश की साइकिल 200 से ढाई सौ मीटर आगे जाकर गिरी हुई थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की रफ्तार कितनी तेज होगी. मृतक राजेश रायबरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वह दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में रह रहा था. मृतक राजेश शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं जो एक 12 साल का है और दूसरा 8 साल का.
पुलिस ने की गाड़ी जब्त
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए साउथ ईस्ट के एडिशनल डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि पीसीआर को शनिवार कि सुबह कॉल मिली थी कि आश्रम फ्लाईओवर पर एक्सीडेंट हो गया है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जानकारी में जुट जाती है. मृतक के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया जाता है. गाड़ी की पहचान होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और गाड़ी को पुलिस जब्त कर ली है. घटना के बाद कार चालक मौके से कर लेकर फरार हो जाता है बाद में पता चलता है कि गाड़ी के मालिक ने पिछले एक महीने से गाड़ी बेचने के लिए किसी को गाड़ी दे रखी थी तभी यह घटना हो जाता है. आगे की जांच जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई करने में लगी हुई है.
Input: HARI KISHOR SAHA