सर्दियों में वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए आप सरकार एक्शन में आ गई है. दिल्ली सरकार 15 सूत्री कार्य योजना (15 point action plan) की शुरुआत करने जा रही है. इसकी सूचना दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी.
Trending Photos
नई दिल्ली: सर्दियों में वायु प्रदूषण (Air Pollution) से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार 15 सूत्री कार्य योजना (15 point action plan) की शुरुआत करने जा रही है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने गुरुवार को सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक की. इस बैठक में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, विकास विभाग और वन विभाग के अधिकारी शामिल रहें. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ आने वाले दिनों के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इस साल विंटर एक्शन प्लान, पराली और कूड़ा जलाने, हॉस्टस्पॉट, स्मॉग टावर, जैसे 15 केंद्र बिदुंओं पर आधारित है.
15 केंद्र बिंदु
पराली प्रबंधन
धूल प्रदूषण
वाहनों से निकलने वाले प्रदुषक
खुले में कचरा जलाना
औद्योगिक प्रदूषण
ग्रीन वॉर रूम
ग्रीन दिल्ली एप्लीकेशन
प्रदूषण हॉटस्पॉट वास्तविक समय विभाजन अध्ययन
स्मॉग टॉवर
ई-कचरा पार्क
वृक्षारोपण
ईको/ अर्बन फार्मिंग
जनभागीदारी को बढ़ावा
पटाखों
पड़ोसी राज्यों के साथ संयुक्त कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा
ये भी पढ़े: Pitra Paksha 2022: 10 सितंबर से होगी श्राद्ध पक्ष की शुरुआत, ऐसे करें तर्पण
5 सितंबर को होगी बैठक
गोपाल राय ने यह भी बताया कि वो पांच सितंबर को सभी संबंधित 33 विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर योजना तैयार करेंगे. बैठक में सुझाए जाने वाले सुझावों और सिफारिशों को शीतकालीन कार्य योजना में शामिल करेंगे. पर्यावरण मंत्री ने भी कहा कि दिल्ली में 39 प्रतिशत वायु प्रदूषण स्थानीय रूप से होता है और जबकि बाकी प्रदूषण दिल्ली के आसपास के इलाकों से होता है.
वहीं आपको बता दें कि पिछले साल से दिल्ली सरकार ग्रीन वॉर रुम और ग्रीन एप पर काम कर रही है. इसके दौरान दिल्ली वालों के जरिए सरकार को कई तरह के सुझाव भी आएं हैं इसलिए दिल्ली सरकार द्वारा इसको और अपग्रेड करने का फैसला लिया गया है. जिससे की और बेहतर तरीके से सरकार लोगों से बात कर पाएं और उनकी शिकायतों पर सही समय पर कार्यवाही कर सके.