दिल्ली विधानसभा में कल आएगा केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, स्पीकर ने दी मंजूरी
Advertisement

दिल्ली विधानसभा में कल आएगा केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, स्पीकर ने दी मंजूरी

Adani News Live: सदन में अदानी मामले पर चर्चा मामले में विधायक मदनलाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेने पर भाजपा सदस्यों ने आपत्ति जताई. इसके बाद स्पीकर ने रूलिंग दी कि प्रधानमंत्री शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं

दिल्ली विधानसभा में कल आएगा केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, स्पीकर ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: दिल्ली बजट से पहले ही भाजपा विधायक दल ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस स्पीकर को दिया था. उस समय स्पीकर ने कहा गया था कि बजट के बाद नियमों के तहत इस पर विचार करेंगे।

मंगलवार को नियम 280 के तहत विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दे उठाए जाने के बाद भाजपा विधायक दल ने दिल्ली विधानसभा में फिर से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की. विपक्ष के नेता रामबीर बिधूड़ी के प्रस्ताव पर स्पीकर ने कल यानी 29 मार्च को चर्चा की मंजूरी दे दी.

सदन में अदानी मामले पर चर्चा मामले में विधायक मदनलाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेने पर भाजपा सदस्यों ने आपत्ति जताई. इसके बाद स्पीकर ने रूलिंग दी कि प्रधानमंत्री शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं, नाम नहीं लें, लेकिन हंगामा जारी रहा.

Trending news