Trending Photos
Delhi News: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में बीजेपी नेता की पिटाई का मामला सामने आया है. पार्टी के मुताबिक रविवार को अवैध बोरवेल कार्य को रोकने की कोशिश कर रहे भाजपा के एक नेता के साथ किसी अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर मारपीट की. यह दावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किया.
केजरीवाल के गुंडों की हरकत देखिए
बिजवासन विधायक भूपेंद्र सिंह जून के गुंडे और उस के वार्ड का अध्यक्ष (जल व भू माफिया) अरुण शर्मा के द्वारा देर रात हो रहे अवैध बोरवैल को रुकवाने पहुँचे हमारे मंडल अध्यक्ष कापसहेड़ा तेजेन्द्र यादव पर जानलेवा हमला कर दिया।
जानकारी अनुसार AAP यह… pic.twitter.com/H5AICBFWne
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 10, 2024
भाजपा ने दावा किया कि यह घटना उस समय हुई जब भाजपा नेता तेजेन्द्र यादव और पार्षद जयवीर राणा पार्टी के तीन-चार अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बोरवेल कार्य की जांच करने के लिए क्षेत्र में गए थे. भाजपा बयान में कहा गया कि झड़प के दौरान यादव के सिर पर चोटें आईं और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली की राजनीति में हलचल, 5 बार के विधायक मतीन अहमद अब AAP में शामिल
वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और अरविंज केजरीवाल पर निशाना साधा है. पार्टी का कहना है कि यह केजरीवाल के गुंडों की हरकत है. बिजवासन विधायक भूपेंद्र सिंह जून के गुंडे और वार्ड अध्यक्ष अरुण शर्मा के द्वारा देर रात अवैध बोरवैल के काम को रुकवाने पहुंचे कापासहेड़ा तेजेंद्र यादव पर जानलेवा हमला किया गया है.