Delhi News: DDA और TATA पावर को मनोज तिवारी की चेतावनी, कहा- बिजली नहीं दी तो कार्यालय का होगा घेराव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2324336

Delhi News: DDA और TATA पावर को मनोज तिवारी की चेतावनी, कहा- बिजली नहीं दी तो कार्यालय का होगा घेराव

Delhi DDA News: दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में नई कॉलोनीयों के साथ पुरानी कॉलोनी में भी बिजली के नए मीटर का कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में बुराड़ी के 65 हजार लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं. 

 

Delhi News: DDA और TATA पावर  को मनोज तिवारी की चेतावनी, कहा- बिजली नहीं दी तो कार्यालय का होगा घेराव

Delhi News: बुराड़ी विधानसभा में बिजली के नए कनेक्शन न मिलने पर लोग परेशान हो गए हैं. बिजली की समस्या को लेकर शनिवार को उतरी-पूर्वी दिल्ली के BJP सांसद मनोज तिवारी ने जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में PWD विभाग, दिल्ली जल बोर्ड विभाग और टाटा पावर के अधिकारियों को बुलाकर जनता से सीधा जनसंवाद किया. उनकी समस्याएं सुनी साथ ही बिजली के नए कनेक्शन को जल्द लोगों को दिलवाने का आश्वासन भी दिया. साथ ही कहा कि यदि आने वाले 10 तारीख तक DDA और टाटा पावर मिलकर नई कॉलोनी में बिजली के कनेक्शन नहीं देते हैं तो वह खुद जनता को ले जाकर DDA विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे, जिसका विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा.

65 हजार लोग के यहां बिजली नहीं 
बुराड़ी विधानसभा में नई कॉलोनीयों के साथ पुरानी कॉलोनी में भी अब बिजली के नए मीटर का कनेक्शन लोगों को नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में बुराड़ी के 65 हजार लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं. यह समस्या सिर्फ बुराड़ी में ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में इसलिए आ रही है, क्योंकि DDA विभाग मास्टर प्लान 2041 के तहत काम कर रहा है. जानकारी के अनुसार, DDA विभाग द्वारा 2021 मास्टर प्लान के पुराने नक्शे DDA ने गूगल पर अपडेट कर रखे हैं, जिसकी वजह से लोगों के घरों तक बिजली के कनेक्शन नहीं मिल पा रहे. अब टाटा पावर जो बिजली के कनेक्शन लोगों को दे रहा है. वह कनेक्शन डीडीए द्वारा दिए गए मैप के अनुसार दे रहा है.

ये भी पढ़ें- Charkhi Dadri: घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं ठीक हो रहीं PPP की त्रुटियां

जल्द ही DDA के नए प्लान को करेंगे अपडेट 
सांसद मनोज तिवारी ने जनता दरबार मे कहा कि उन्होंने यह जनता दरबार लगाने से पहले DDA विभाग से मीटिंग की थी. DDA के अधिकारियों को इस जनता दरबार में आने के लिए कहा था, लेकिन वह इस जनता दरबार में नहीं पहुंचे. सांसद मनोज तिवारी का आरोप है कि कहीं न कहीं इसके पीछे कोई बड़ी राजनीतिक साजिस रची जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि जो मास्टर प्लान 2021 के तहत DDA विभाग ने गूगल पर अपडेट किया था वो मैप कही न कहीं पुराना है. वह जल्द DDA मास्टर प्लान 2041 के तहत नए मैप को अपडेट कराकर TATA पवार को सौपेंगे और DDA से नए बिजली के मीटर पर लगे DDA NOC के प्रतिबंध को हटा देंगे, जिसके बाद लोगो बिजली के नए कनेक्शन मिलने शुरू हो जाएंगे.

इनपुट- नसीम अहमद

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।

Trending news