Delhi News: दिल्ली में BSF के जवानों ने निकाली 4 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2383953

Delhi News: दिल्ली में BSF के जवानों ने निकाली 4 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा

Delhi News: बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मुख्यालय से निकली गई तिरंगा यात्रा में बीएसएफ के कई अधिकारी समेत लगभग 200 जवानों ने हिस्सा लिया. सीमा सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा निकाली गई

Delhi News: दिल्ली में BSF के जवानों ने निकाली 4 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा

Delhi Tiranga Yatra: हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में बीएसएफ के जवान शामिल हुए. हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई इस पैदल तिरंगा पदयात्रा की शुरुआतदिल्ली के तिगरी बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मुख्यालय बीसिट के बॉस हॉस्टल से शुरू हुई जो (BICIT) फैमिली परिसर से मेहरौली बदरपुर रोड से होते हुए प्रशासनिक भवन BICIT कैंपस में समाप्त हुई. लगभग 3 से 4 किलोमीटर तिरंगा यात्रा में बीएसएफ के जवानों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाए.

बीएसएफ द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा का नेतृत्व इंस्पेक्टर जनरल (IG) हरीलाल के द्वारा किया गया. तिरंगा यात्रा की शुरुआत बीएसएफ के आईजी हरिलाल ने हरी झंडी दिखाकर की. बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मुख्यालय से निकली गई तिरंगा यात्रा में बीएसएफ के कई अधिकारी समेत लगभग 200 जवानों ने हिस्सा लिया. सीमा सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में बीएसएफ के कई सीनियर अधिकारियों ने तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों को झंडे वितरित किए और लोगों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत जुड़ने की अपील की.

ये भी पढ़ें: Doctors Strike: FORDA से अलग है RDA, दिल्ली में तीसरे दिन जारी डॉक्टर्स का प्रदर्शन

सीमा सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर जनरल (IG) हरिलाल ने कहा कि पूरे देशवासियों को और अपने बीएसएफ के जवानों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं. भारत सरकार द्वारा चलाए गए अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, जिससे घर-घर तक भारत की अखंडता और एकता का संदेश पहुंचे. उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा की शुरुआत बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी परिसर से की गई, जो मुख्य सड़क से होकर यहीं पर समाप्त हुई.

Input: मुकेश सिंह

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।