Delhi News: दिल्ली के सिविल लाइन इलाके के खैबर पास में एल एंड डीओ (लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस) द्वारा 32 एकड़ जमीन पर कब्जा हटाने और अतिक्रमण तोड़ने की बड़ी कार्रवाई की जा रही है. 2 दिन पहले अधिकारियों ने यहां के निवासियों को मकान खाली करने का नोटिस जारी किया था, रविवार सुबह से ही डिमोलिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों को मिला था मकान खाली करने का नोटिस 
तोड़फोड़ के इस काम को अंजाम देने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. ताकि, किसी प्रकार की बाधा न आए. प्रशासन ने जेसीबी मशीन, बड़ी पोकलेन मशीन और ताडानो क्रेन जैसी भारी मशीनरी का उपयोग कर रही है. यहां रह रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि वे यहां 60-70 साल से रह रहे हैं और अचानक उन्हें मकान खाली करने का नोटिस मिला है, जिससे वह बहुत परेशान है. 


ये भी पढ़ें- बॉबी किन्नर पर फर्जी जाति प्रामाण पत्र से चुनाव लड़ने का आरोप, कोर्ट ने दिया ये आदेश


कोर्ट ने कुछ मकानों पर स्टे लगाया है
वहीं अधिकारियों का कहना है कि जिन मकानों को कोर्ट से स्टे मिला है, उन्हें फिलहाल नहीं तोड़ा जाएगा, लेकिन बाकी सभी घरों का डिमोलिशन जारी रहेगा. यह जमीन रक्षा मंत्रालय को अलॉट कर दी गई है और वर्षों से रह रहे लोगों को अब यहां से हटाया जा रहा है. निवासियों को अपने घर का सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला, जिससे वे बहुत परेशान हैं. प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल स्थिति को संभालने के लिए मौके पर मौजूद हैं. इस डिमोलिशन की कार्रवाई में कितने दिन लगेंगे, यह कहना मुश्किल है, लेकिन यह निश्चित है कि जिनके पास यहां रहने का आधिकारिक पास नहीं है, उनके घरों को तोड़ा जाएगा.


Input- Nasim Ahmad