Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने दिल्ली में मंदिरों और बौद्ध धार्मिक स्थलों को न तोड़ने की मांग की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इन धार्मिक स्थलों से दलित समुदाय की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम आतिशी ने लिखी चिट्ठी में कहा कि एलजी के आदेश पर मंदिरों और बौद्ध स्थलों को तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे कदम से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं. धार्मिक स्थलों का संरक्षण न केवल आस्था का मामला है, बल्कि सामाजिक सद्भाव का भी. 


आतिशी ने यह भी बताया कि धार्मिक कमिटी ने बिना मुख्यमंत्री को दिखाए मंदिर तोड़ने की फाइल एलजी को भेजी है. यह प्रक्रिया पारदर्शिता की कमी को दर्शाती है और इसे सुधारने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने एलजी को लिखी चिट्ठी में अपील की है कि दिल्ली में कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल न तोड़ा जाए, ताकि धार्मिक सहिष्णुता और सामाजिक एकता बनी रहे.