MCD Election: एमसीडी चुनाव के नए परिसीमन के ड्राफ्ट पर कांग्रेस ने क्यों आपत्ति जताई?
एमसीडी चुनाव के नए परिसीमन के ड्राफ्ट को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस का कहना है कि इस ड्राफ्ट में दलित और अल्पसंख्यकों की उपेक्षा की गई है. इसको लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. कांग्रेस एमसीडी चुनावों के अलग-अलग मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की प्लानिंग कर रही है.
नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव के नए परिसीमन के ड्राफ्ट को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस का कहना है कि इस ड्राफ्ट में दलित और अल्पसंख्यकों की उपेक्षा की गई है. इसको लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. कांग्रेस एमसीडी चुनावों के अलग-अलग मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की प्लानिंग कर रही है. कांग्रेस ने बीजेपी और AAP की मंशा पर भी सवाल उठाए.
कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर कांग्रेस 2 अक्टूबर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक सत्याग्रह करेगी. इसके जरिए सोई हुई सरकार को जगाने का काम प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे. अनिल चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि वार्डों में जिस तरह से दलितों और अल्प संख्यकों की संख्या पर काम किया गया वो कहीं न कहीं सवाल खड़े करता है. एक विशेष पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए परिसीमन का ड्राफ्ट तैयार किया गया है.
राज्य चुनाव आयोग इस दिन दिन करेगा हरियाणा पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान
अनिल चौधरी ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर भी आरोप लगाया. कहा कि AAP और बीजेपी भी इस परिसीमन पर चुप्पी साधे हुए है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दोनो पार्टियों ने एक बार भी दलितों और अल्पसंख्यकों को लेकर कुछ नहीं कहा. लोगो को धर्म, ड्रेस और जाति के नाम पर बांटा जा रहा है. बच्चियों के उत्पीड़न को लेकर हम बार-बार आवाज उठा रहे हैं. पिछले 7-8 सालों में महिला अपराध बढ़ा है इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
AQI के आधार पर दिल्ली में 4 कैटेगरी में लागू होगा GRAP,जानें कब किसपर लगेगा प्रतिबंध
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी की मंशा भी सवाल उठाए. चौधरी ने कहा कि केजरीवाल जी सत्ता में आने से पहले महिला सुरक्षा की बात करते थे, लेकिन आज एक शब्द नहीं निकल रहे हैं. चुनाव से पहले खूब दलित प्रेम दिखाते हैं, लेकिन देते कुछ नहीं हैं.