सिले हुए कपड़े देने के बहाने बुलाकर किया नाबालिग का रेप, पिता-पुत्र गिरफ्तार
Delhi Crime: नाबालिग छात्रा के अनुसार वह अपने स्कूल से वापस आकर जब खाना खा रही थी, तभी पड़ोसी टेलर मास्टर इब्रान का फोन आया. उसने कहा कि आपके कपड़े सिलकर तैयार हो चुके हैं. आप कपड़े ले जाइए, जिसके बाद लड़की की मां ने उसे कपड़े लेने के लिए भेजा, जहां आरोपी और उसके पिता मौजूद थे.
Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रहने वाली एक प्राइवेट स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा को एक युवक ने कपड़े ले जाने के बहाने घर बुलाकर रेप की वारदात को अंजाम दे डाला. इस घटना के बाद छात्रा का मेडिकल चेकअप होने के साथ-साथ उसका काउंसलिंग भी कराया गया है. पुलिस ने केस दर्जकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कपड़े लेने के बहाने रेप
नाबालिग छात्रा के अनुसार वह अपने स्कूल से वापस आकर जब खाना खा रही थी, तभी पड़ोसी टेलर मास्टर इब्रान का फोन आया. उसने कहा कि आपके कपड़े सिलकर तैयार हो चुके हैं. आप कपड़े ले जाइए, जिसके बाद लड़की की मां ने उसे कपड़े लेने के लिए भेजा, जहां आरोपी और उसके पिता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, BJP के पास है JJP का काला चिट्ठा
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके बाद आरोपी युवक ने 12 वर्षीय छात्रा को बराबर वाले कमरे से कपड़े देने के बहाने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया. जब बहुत देर तक युवक एवं लड़की वापस नहीं आए तो आरोपी के पिता वहां पहुंचा. उसने जैसे ही दरवाजा खोला तो हड़बड़ा के मासूम लड़की अपने घर की ओर भागी और पूरी घटना की जानकारी घर में मौजूद मां को दी, जिसके बाद महिला ने फोन कर अपने पति को बुलाया और बच्ची को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां पर बच्ची का मेडिकल परीक्षण हुआ और काउंसलिंग भी की गई. नाबालिग छात्रा और उसकी मां की बयान पर मयूर विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया.
INPUT- Raj Kumar Bhati