पड़ोस में रहने वाले शख्स ने 16 साल की लड़की को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, लड़के की तलाश में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1599040

पड़ोस में रहने वाले शख्स ने 16 साल की लड़की को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, लड़के की तलाश में जुटी पुलिस

हाल ही में दिल्ली में एक 16 साल की लड़की को गोली मारने का मामला सामने आया है. लड़की को गोली मारने वाला शख्स उसका दोस्त जोकि उसके पड़ोस में का बताया जा रहा है. जानें क्या है पूरा मामला... 

पड़ोस में रहने वाले शख्स ने 16 साल की लड़की को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, लड़के की तलाश में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर दोस्ती जैसे रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है. यह मामला सुभाष पार्क के नंद नगरी का है. जहां एक 16 साल की लड़की को गोली मारने का मामला सामने आया है. गोली मारने वाला शख्स लड़की के पड़ोस का ही रहने वाला है. इस घटना के बाद लड़की को पास के ही GTB अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

जानें, क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना नंदनगरी इलाके के कोड़ी कॉलोनी में प्रेम प्रसंग के चलते लड़के ने नाबालिक लड़की को गोली मारी दी. बताया जा रहा है कि नाबालिक लड़की का पहले आरोपी लड़के के साथ पहले दोस्ती थी, लेकिन बाद में किसी अन्य लड़के के साथ दोस्ती हो गया, जिससे नाराज लड़के ने आज लड़की को घर में घुसकर गोली मार दी. घायल अवस्था में लड़की को जीटीबी अस्पताल भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी कासिम को गिरफ्तार कर लिया है.

Trending news