Delhi Crime News: दिल्ली में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में मोमोज खा रहे युवक पर चार लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देकर भाग निकले.
Trending Photos
Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में चाकू बाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में मोमोज खा रहे युवक पर चार लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देकर भाग निकले. घायल युवक को दिलशाद गार्डन के गुरुतेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Leopard News: बुराड़ी के मुखमेलपुर में एक बार फिर देखा गया तेंदुआ, वीडियो आया सामने
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टीर्की ने बताया की घायल युवा की पहचान 19 वर्षीय राहुल के तौर पर हुई है. वह गोकुलपुरी के गंगा विहार का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि राहुल सोमवार देर शाम डी ब्लॉक स्कूल गोकलपुरी की पार्किंग के पास मोमोज खा रहा था. इस दौरान चार लोगों ने उस पर चाकू से हमला किया और फरार हो गए.
इस हमले में राहुल घायल हो गया, उसके दोनों कंधों पर सर पर चोट आयी है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. डीसीपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पीड़ित ने दो आरोपियों की पहचान कांगला और तोता के रूप में की है. उसकी तलाश की जा रही हैं. घटना के पीछे का कारण बहुत स्पष्ट नहीं है, क्योंकि शिकायतकर्ता का कहना है कि उसका कांगला के साथ एक छोटी सी बात पर झगड़ा हुआ था. डीसीपी का कहना है कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. लड़कों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मामले में आगे की जांच जारी है.
Input: Rakesh Kumar