Delhi Crime News: आइसक्रीम खाने गए युवकों पर चाकू से किया हमला, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1751634

Delhi Crime News: आइसक्रीम खाने गए युवकों पर चाकू से किया हमला, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

Delhi Crime News: दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में एक आरोपी ने दो लड़कों को चाकू मारकर घायल कर दिया है. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

 

Delhi Crime News: आइसक्रीम खाने गए युवकों पर चाकू से किया हमला, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

Delhi Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर के बृजपुरी से सामने आया है, जहां देर रात दो लड़कों को पास के ही रहने वाले एक लड़के ने चाकू मारकर घायल कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Karnal News: पशुओं को गर्मी से दूर रखने के लिए अनोखी पहल, सुनाई जाती है मधुर संगीत की धुन

 

आइसक्रीम खाने पर चले चाकू
पीड़ित परिवार के अनुसार उनके बच्चे खाना खाकर आइसक्रीम (Ice Cream) खाने के लिए निकले थे और उनको किसी ने चाकू मार दिया. जब चाकू मारने की बात परिवार तक पहुंची तो इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि इन दोनों में से एक लड़के की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जबकि दूसरा खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

इलाकों में बना तनावपूर्ण माहौल
फिलहाल पुलिस भारी बल मौके पर तैनात कर दिया गया है और पुलिस (Delhi Police) यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस बात को लेकर इन लड़कों को चाकू मार बुरी तरह घायल किया गया है. आपको बता दें कि दोनों ही लड़के अलग-अलग समुदाय से होने के कारण देर रात इलाके में काफी तनाव का माहौल बन गया था, लेकिन फिलहाल बात करें तो हालात सामान्य है और पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा भी लिया गया था. अब फिलहाल पुलिस बल भी हटा दिया गया है.

बहस के चलते हुए झगड़ा
वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है इन लोगों की वहां कुछ आपसी बहस हो गई थी, जिसके चलते राहुल के साथ एक छोटी सी बात पर कुछ बहस हो गई. मोहम्मद जैद ने राहुल के पेट के निचले हिस्से में चाकू मार दिया. सोनू के हाथ पर भी चोटें आईं. वहीं मोहम्मद जैद फरार हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में आगे की जांच जारी है.

Input: Rakesh Kumar

Trending news