Delhi Crime News: पुलिस ने किया दो शातिर स्नैचर को गिरफ्तार, चोरी की बाइक की बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1961978

Delhi Crime News: पुलिस ने किया दो शातिर स्नैचर को गिरफ्तार, चोरी की बाइक की बरामद

थाना जगतपुरी पुलिस ने दो शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपी पिछली 41 से अधिक लूट की घटनाओं में शामिल थे.

Delhi Crime News: पुलिस ने किया दो शातिर स्नैचर को गिरफ्तार, चोरी की बाइक की बरामद

Delhi Crime News: थाना जगतपुरी पुलिस ने दो शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपी पिछली 41 से अधिक लूट की घटनाओं में शामिल थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुशील और भानु के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: Noida News: पुलिस को मिली राहुल यादव की रिमांड, बढ़ सकती हैं एल्विश और फाजिलपुरिया की मुश्किलें

हाथ से छीना मोबाइल
बता दें कि 4 नवंबर को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें शिकायत करता शमसुद्दीन ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजकर 35 मिनट पर वह पीतमपुरा अपने काम पर जा रहा था, जब वह रोड नंबर 57 बस स्टैंड पर पहुंचा और जगतपुरी पर सड़क पार कर रहे थे. इस बीच जगतपुरी रेड लाइट की तरफ से एक हरे रंग का बाइक पर आए दो लोगों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान
थाना जगतपुरी के क्रैक टीम ने जांच के दौरान पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और स्नैचर के मार्ग का पता लगाने के लिए घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज की जांच की. साथ ही स्नैचरों के मार्ग का अनुसरण किया और लगभग 40 कैमरों की जांच की गई. पुलिस ने मोटरसाइकिल नंबर जांच की गई और पाया गया कि मोटरसाइकिल लक्ष्मी नगर थाना अंतर्गत चोरी की गई थी.

चोरी की बाइक की बरामद
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज थाना लक्ष्मीनगर में जांच की गई और आरोपी व्यक्तियों की तस्वीरें प्राप्त की गई हैं. आरोपी व्यक्तियों की तस्वीरों और गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद की.

Input: Raj Kumar Bhati

Trending news