Delhi Crime: बिजनेस वुमन के रूम में होटल कर्मचारी ने किया कुछ ऐसा, चीख उठी महिला
Delhi Crime: शनिवार को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के कर्मचारी के ऊपर होटल में ठहरी एक महिला ने आरोप लगाया कि जब वो ब्रेकफास्क करने के लिए रूम से बाहर गई हुई थी तब कर्मचारी ने महिला की ज्वेलरी चुराने की कोशिश की.
Delhi Crime: नई दिल्ली की जान कही जाने वाली सीपी (Connaught Place) के एक फाइव स्टार होटल (Fife Star Hotel) में चौका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने होटल स्टाफ पर चोरी करने का आरोप लगाया है. महिला के अनुसार वह सुबह के समय ब्रेकफास्ट करने के लिए रूम से गई थी. जब वो रूम में पहुंची तो देखा कि होटल का एक स्टाफ उसके बैग्स की तलाशी ले रहा है.
होटल कर्मचारी पर चोरी का आरोप
दरअसल, शनिवार को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के कर्मचारी के ऊपर होटल में ठहरी एक महिला ने आरोप लगाया कि होटल के एक स्टाफ ने महिला की ज्वेलरी चुराने की कोशिश की. महिला के अनुसार वो सुबह में नास्ता करने रूम से बाहर निकली थी, उसी दौरान होटल का एक कर्मचारी उसके रूम में घुस आया और उसका बैग चेक करने लगा. तभी महिला रूम में आ पहुंची. इसके बाद महिला ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों और पुलिस को दी. महिला के अनुसार अगर वो थोड़ी देर बात आती तो उसका समान चोरी हो सकता था.
रूम का वीडियो वायरल
इस मामले का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल कर्मचारी की तलाशी ली जा रही है. इसके साथ ही जानकारी मिली है कि पुलिस आरोपी कर्मचारी को अपने साथ ले गई है. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है. वहीं कर्मचारी ने पूछताछ में बताया कि वो मास्टर चाभी की मदद से रूम में घुसा था. मिली जानकारी के अनुसार महिला एक बिजनेस वुमन है और किसी सिलसिले में वो होटल में ठहरी थी. इस मामले में महिला ने कहा कि अगर वो थोड़ी देर के बाद रूम में आती तो उसकी ज्वेलरी चोरी हो सकती थी. वहीं इस मामले में अभी तक होटल प्रबंधन का कोई बयान सामने नहीं आया है. साथ ही पुलिस भी इस बारे में अभीतक कोई भी जानकारी साझा नहीं की है.
फाइव स्टार होटल में चोरी
शनिवार को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के कर्मचारी के ऊपर होटल में ठहरी एक महिला ने आरोप लगाया कि उसने महिला की ज्वेलरी चुराने की कोशिश की. महिला के अनुसार वो सुबह में नास्ता करने रूम से बाहर निकली थी, उसी दौरान होटल का एक कर्मचारी उसके रूम में घुस आया.
इनपुट- रिषभ गोयल