Delhi Demolition News: अब मकानों का नहीं होगा डिमोलिशन, हाईकोर्ट ने लगाया स्टे, लोगों में खुशी की लहर
Delhi Demolition News: मकान की डिमोलिशन की प्रक्रिया पर स्टे मिलने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है. इसी के साथ लोगों ने दिल्ली सरकार का भी धन्यवाद किया. इसी के साथ उन्होंने आप विधायक संजीव झा निगम पार्षद गगनदीप चौधरी वह स्टे लाने में एडवोकेट टीम सुनील और अन्य साथियों को बुलाकर फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया और अपनी खुशी का इजहार की.
Delhi Demolition News: बुराड़ी विधानसभा के झड़ौदा पार्ट 2 और तिमारपुर विधानसभा के संगम विहार में रहने वाले लोगों की रातों की नींद उस वक्त उड़ गई जब उन्हें मकान के डेमोलेशन का नोटिस मिला, जिसकी वजह से दीपावली, भैया दूज कई धार्मिक पर्व बनाने की बजाय लोगों के घर में मायूसी का मातम पसर गया. मगर डिमोलिशन को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट के स्टे के बाद झड़ौदा के लोगों को बड़ी राहत मिली है.
लोगों ने किया दिल्ली सरकार का धन्यवाद
स्टे के बाद लोगों में काफी खुशी का माहैल है और उन्होंने दिल्ली सरकार का भी धन्यवाद किया. मकान के डेमोलेशन पर स्टे लगने के बाद स्थानीय लोगों के चेहरे पर बेहद खुशी दिखाई दे रही है, जिसमें उन लोगों ने विधायक संजीव झा निगम पार्षद गगनदीप चौधरी वह स्टे लाने में एडवोकेट टीम सुनील और अन्य साथियों को बुलाकर फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया और अपनी खुशी का इजहार की. स्थानीय लोग आज बेहद खुश हैं क्योंकि 20 नवंबर को उनके मकानों पर डेमोलेशन की तलवार लटकी हुई थी. अब कहीं ना कहीं कोर्ट की स्टे के बाद उन्हें राहत मिली है.
ये भी पढ़ेंः Haryana News: जहरीली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर अंबाला पुलिस ने चलाया बुलडोजर
पाकिस्तान से आए रैफ्यूजियों ने कोर्ट में दावा
आपको बता दें बता दे कि पाकिस्तान से आए नीरज व देव नाम के रैफ्यूजी ने 17 बीघा जमीन पर हाईकोर्ट में दावा किया था, जिसको लेकर कोर्ट के आदेशों पर ही जमीन की डिमार्केशन की गई थी और उसके बाद कोर्ट से बिल्डिंग विभाग को नोटिस किया गया की जमीन को तुरंत खाली कराया जाए. 19 नवंबर को बिजली, पानी करने के मैसेज लोगों के फोन पर पहुंच चुके थे और 20 तारीख को मकान के डेमोलेशन का नोटिस लगा चुका था, जिसके चलते स्थानीय लोग बहुत ही ज्यादा परेशान थे. कुछ लोगों ने तो इस नोटिस का विरोध प्रदर्शन करते हुए रिंग रोड भी जाम कर दिया था.
हाई कोर्ट के स्टे के बाद गरमाई राजनीति
बुराड़ी के झाड़ोदा में डिमोलिशन को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का स्टे के बाद अब राजनीति भी गरमाने लगी है. आज आम आदमी पार्टी के विधायक दलीप पांडे और संजीव झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर भी कई गंभीर सवाल खड़े किए बुराड़ी से विधायक संजीव झा का कहना है कि यह मामला कोर्ट का था और कोर्ट आदेश के बाद डिमोलेशन की कार्यवाही की जानी थी, लेकिन जिस तरह से वहां के सांसद मनोज तिवारी ने लोगों को भड़काया गुमराह किया वह कहीं ना कहीं उनकी गंदी राजनीतिक का एक नमूना है.
विधायक संजीव झा का कहना है कि हम उनको आगे राहत दिलाने के लिए हाई कोर्ट गए और हमारी लीगल टीम ने हाई कोर्ट में फेक्ट रखे, जिसके बाद कोर्ट ने इस कार्यवाही पर स्टे लगाया हम फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे की इस आदेश को निरस्त किया जाए और हमें पूरी उम्मीद है कि वहां के निवासियों को हम राहत दिलाने में कामयाब रहेंगे.
फिलहाल, अब देखने वाली बात ये है कि 4 महीने के बाद आखिरकार क्या दिल्ली सरकार के जनप्रतिनिधि स्टे वाली प्रक्रिया के बाद डिमोलिशन के नोटिस को खारिज पूर्ण रूप से करवाने में सफल हो पाएंगे या नहीं.
(इनपुटः नसीम अहमद, सजंय कुमार वर्मा)