सिसोदिया ने फोड़ा बम, बोले- BJP का ऑफर, AAP छोड़ दो, ED-CBI के केस बंद करवा देंगे
दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर तगड़ा हमला बोला है. बीजेपी को करारा जवाब दिया है. सिसोदिया ने दावा किया कि बीजेपी उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने का ऑफर दे रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं. उन पर दिल्ली में नई शराब नीति में घोटाले के आरोप लगे हैं. शुक्रवार को उनके घर पर सीबीआई ने दबिश दी थी और करीब 14 घंटे तक घर में पूछताछ और तलाशी ली थी. अब सिसोदिया को बीजेपी में आने का ऑफर मिला है. उनसे कहा गया है कि AAP को तोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाओ, सीबीआई, ईडी के केस बंद कर देंगे.
सिसोदिया ने अपने इस ट्वीट से नए आरोप बीजेपी पर लगाए हैं. सिसोदिया ने कहा कि उन्हें बीजेपी ऑफर कर रही है. पार्टी शामिल होने की पेशकश की जा रही है. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें आम आदमी पार्टी को तोड़ने पर सीबीआई और ईडी के सभी केस बंद कराने के लिए ऑफर दिया है.
8 साल में 8 बार AAP विधायकों के यहां छापे, इनमें सीबीआई-ED और ACB को क्या-क्या मिला?
सिसोदिया का जवाब- जो करना हो कर लो
सिसोदिया ने अपने ट्विटर पर बीजेपी से मिले ऑफर का जिक्र किया है. सिसोदिया ने लिखा, मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो.
सिसोदिया ने मोदी सरकार को ही घेरा, बोले- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुआ असली घोटाला
बीजेपी का पलटवार- ऐसे झूठे नेता की जरूरत नहीं
वहीं सिसोदिया के दावे को बीजेपी ने झूठा बताया है. बीजेपी लीडर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि BJP का सबसे छोटा कार्यकर्ता होने के बावजूद मैं अभिमान से और पूरे विश्वास से कहता हूं. शराब की दलाली खाने वाले और झूठे मक्कार सिसोदिया जी जैसे लीडरों की बीजेपी को न ज़रूरत थी, ना है और न ही आगे कभी होगी. आपके "शूट एंड स्कूट" वाले ट्वीट अब मज़ेदार नहीं रहे.
आज और कल गुजरात दौरे पर सिसोदिया-केजरीवाल
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया सहित 14 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. वहीं सिसोदिया के खिलाफ नोटिस जारी होने के बाद उन्होंने कहा कि ये क्या नौटंकी है? मैं दिल्ली में खुलेआम घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है. बाद में सीबीआई ने खंडन किया सिसोदिया को लुकआउट नोटिस जारी नहीं किया गया है. आपको बता दें आज और कल सिसोदिया और सीएम केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं.