Delhi Water Problem: दिल्ली में पानी की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि चीफ सेक्रेटरी के कहने पर वित्त सचिव आशीष वर्मा ने अगस्त से जल बोर्ड के सारे फण्ड बंद कर दिए हैं. आतिशी ने कहा कि वित्त मंत्री के लिखित आदेश की बाद भी फंड को जारी नहीं कर रहे हैं. इससे इमरजेंसी जैसे हालात को पैदा करता है.
Trending Photos
Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल्द ही हो सकती है पानी की भारी किल्लत हो सकती है. इस मामले री जानकारी खुद दिल्ली सरकार जल मंत्री आतिशी ने दी है. जिसमें आतिशी ने एलजी को चिट्ठी लिखी है और मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है.
On the direction of Chief Secretary, Finance Secretary Ashish Verma has stopped all the funds of Jal Board since August. Despite the written order of the Finance Minister, Ashish Verma is not releasing the funds. There is no money even for salary and routine work. All the…
— ANI (@ANI) November 21, 2023
इस मामले को लेकर आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पानी की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि चीफ सेक्रेटरी के कहने पर वित्त सचिव आशीष वर्मा ने अगस्त से जल बोर्ड के सारे फण्ड बंद कर दिए हैं. आतिशी ने कहा कि वित्त मंत्री के लिखित आदेश की बाद भी फंड को जारी नहीं कर रहे हैं और साथ ही कहा कि सैलरी और रूटीन कामों के लिए भी पैसे नहीं दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: पत्नी से हुए झगड़े के बाद 2 बच्चों का रेतकर की खुदकुशी, एक बच्चे की मौत
साथ ही मंत्री ने बताया कि सभी ठेकेदारों ने काम करने से मना किया गया है. आतिशी ने कहा कि आने वाले दिनों में कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत, गंदा पानी और सीवर ओवरफ्लो हो सकते हैं. इसके होने से महामारी का खतरा बढ़ सकता है. पानी की किल्लत होना एक इमरजेंसी जैसे हालात को पैदा करता है. आतिशी जल मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है.
बता दें कि फंड जारी करने को लेकर वित्त विभाग और डीजेबी के बीच पिछले कुछ महीनों से खींचतान चल रही है और बोर्ड आवंटित बजट से 1,800 करोड़ रुपये अधिक मांग रहा है. वित्त विभाग ने धन जारी करने से इनकार कर दिया है और बोर्ड से धन के लिए आवेदन करने और धन के पहले और दूसरे आवंटन का उपयोग करने को कहा है.