Delhi News: मयूर विहार में स्थित कैफे समेत कई दुकानों में लगी आग, दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2336463

Delhi News: मयूर विहार में स्थित कैफे समेत कई दुकानों में लगी आग, दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

Mayur Vihar Fire: मयूर विहार में स्थित एक कैफे समेत 12 से 15 दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण दुकानों में रखा लाखों का समान जलकर खाक हो गया. वहीं हादसे में किसी के हाताहात होने की कोई खबर नहीं.

Delhi News: मयूर विहार में स्थित कैफे समेत कई दुकानों में लगी आग, दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

Mayur Vihar Fire News: दिल्ली के मयूर विहार फेज 2 में सोमवार तड़के एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिससे एक यूनिफॉर्म बनाने वाली दुकान और नीलम माता मंदिर के पास स्थित एक कैफे को नुकसान पहुंचा. आग ने दोनों प्रतिष्ठानों को काफी नुकसान पहुंचाया और दुकान के अंदर रखे सामान को नष्ट कर दिया. घटनास्थल से प्राप्त दृश्यों में संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है, साथ ही आंतरिक सामान भी आग की लपटों में जलकर खाक हो गया है. स्थानीय लोगों ने आग को देखा और शोर मचाया. जिसके बाद सूचना मिलने पर, आग पर काबू पाने और बुझाने के लिए दस दमकल गाड़ियां भेजी गईं. किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है. 

किसी हाताहात होने की कोई खबर नहीं
दिल्ली अग्निशमन सेवा के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ ने बताया कि एक कॉम्प्लेक्स में आग लगी थी और जब तक अग्निशमन कर्मी पहुंचे, तब तक आग इमारत की तीनों मंजिलों तक फैल चुकी थी.  दिल्ली अग्निशमन सेवा को कल रात करीब 11:40 बजे आग लगने की सूचना मिली. हमें बताया गया कि यहां जंग कैफे में आग लग गई है. हालांकि, जब हम यहां पहुंचे तो आग इमारत की तीनों मंजिलों तक फैल चुकी थी. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इमारत की तीसरी मंजिल से बचाए गए एक व्यक्ति को छोड़कर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग के कारण एक कर्मचारी घायल हो गया.

ये भी पढ़ें: GTB Hospital Murder: गोलियां थीं किसी और के लिए पर मारा गया रियाजुद्दीन, पत्नी हिना के खुलासे ने चौंकाया

12 से 15 दुकानों में लगी आग
आग पर काबू पाने के लिए 25 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद थी. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हमने तीसरी मंजिल पर छत पर बने कार्यालय में मौजूद एक व्यक्ति को बचाया है. हालांकि, टीम का एक व्यक्ति भीषण आग के कारण घायल हो गया है. यहां उचित वेंटिलेशन सिस्टम नहीं है, यही वजह है कि आग फैल गई. आग से केवल 12 से 15 दुकानें प्रभावित हुई हैं. आग अब नियंत्रण में है. आग ने दोनों प्रतिष्ठानों दुकान और कैफे को काफी नुकसान पहुंचाया है और उनके आंतरिक सामान को नष्ट कर दिया है. घटनास्थल से प्राप्त दृश्यों में संपत्ति को व्यापक नुकसान दिखाया गया है. रविवार रात को, क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने आग को देखा और शोर मचाया.  आग अब नियंत्रण में है. 

Trending news