Delhi Hindi News: दिल्ली सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय इन दिनों वन महोत्सव मना रहा है. जिसकी शुरुआत पिछले दिनों पूसा कृषि विश्व विद्यालय से वन एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किया था. आज उसी कार्यक्रम के तहत साउथ दिल्ली के असोला में वन महोत्सव कार्यक्रम रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे वन एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पहुंचे. साउथ दिल्ली लोकसभा के सभी विधायक, सभी पार्षद और सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिप प्रज्ज्वलन कर किया. उसके बाद वन एवं पर्यावरण मंत्रालय का लक्ष्य के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस साल दिल्ली में पचपन लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है. पेड़ ही ऐसा चीज है जो हमारे जीवन के लिए ब्रह्मास्त्र है. प्रदूषण पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले के अपेक्षा में काफी कम प्रदूषण है. साथ ही दिल्ली पुरे देश में हरियाली के क्षेत्र मे नं 1 है. पुरे क्षेत्रफल का 20% हिस्सा हरियाली होनी चाहिए, लेकिन हमारी सरकार ने इसे पार कर 23% कर दिया है और ये लक्ष्य आने वाले समय में और ज्यादा होगा. इसलिए ये वन महोत्सव दिल्ली के सभी सातों लोकसभा में आयोजित किया जा रहा है और हर जगह ऐसे ही पौधे लगाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Delhi News: खस्ताहाल सड़कें बनीं परेशानी का सबब, जाम से परेशान लोग


 


इस अवसर पर कार्यक्रम में आए सभी लोगों को पौधे दिए गए और मंत्री गोपाल राय ने शपथ दिलवाई कि इस पौधे को अपने घरों में लगाएंगे और इसकी देखभाल करेंगे. साथ हीं और लोगों को भी पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रेरित भी करेंगे.


वहीं कार्यक्रम में आए महरौली विधायक नरेश यादव ने कहा कि जिस तरह से पर्यावरण मंत्री ने इस कार्यक्रम को जन जागरण अभियान की तरह चलाने का आह्वान किया है. इसी कड़ी में हम सभी मिलकर इस अभियान को लेकर एक-एक घर तक ले जाएंगे और दिल्ली को हरा-भरा बनाएंगे.


Input: Mukesh Singh