Delhi: गोविंदपुरी में गलियों का 6 महीने से हाल बेहाल, रिपेयरिंग न होने से गिरकर लग रही चोटें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1664830

Delhi: गोविंदपुरी में गलियों का 6 महीने से हाल बेहाल, रिपेयरिंग न होने से गिरकर लग रही चोटें

Delhi News: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी की गलियों का हाल बुरा है. गलियों की खुदाई की गई, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी तक इसकी रिपेयरिंग नहीं की गई. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और साथ ही टूटी-फूटी गलियों होने से लोगों को गिरकर चोटें भी लग जाती है. 

Delhi: गोविंदपुरी में गलियों का 6 महीने से हाल बेहाल, रिपेयरिंग न होने से गिरकर लग रही चोटें

नई दिल्ली: दिल्ली में कई जगहों पर खुदाई का काम चल रहा है. इसी को देखते हुए कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके के लोग गलियों की खुदाई के कारण 6 महीने से परेशान है. दरसल गोविंदपुरी इलाके की लगभग 7-8 गलियों को सीवर की पाइप लाइन, गैस की पाइप लाइन और पानी की पाइप लाइन ड़ालने के लिए खोदा गया था. जिसका कार्य पूरा होने के बाद भी अब तक गलियों को नहीं बनाया गया है. जिसके वजह से स्थानीय लोगों को आने और जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

गोविंदपुरी इलाके की गलियों की स्थिति बदहाल की वजह से स्थानीय लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि गलियां टूटी पड़ी है, जिसकी वजह से कई बार वह अपनी गलियों से निकलते समय गिर जाते हैं. इस कारण उन्हें कई गंभीर चोटे भी आ जाती है. वह अपने घर से स्कूटी तक निकालकर सड़क तक नहीं ला पाते है. अगर किसी की तबीयत खराब हो जाए तो गलियों से निकलने में बहुत परेशानी होती है. पहले यहां गलियों के अंदर कूड़े की गाड़ी आ जाती थी, मगर गलियों की बदहाल स्थिति होने की वजह से कूड़े की गाड़ी भी अब नहीं आ पाती है. जिसके वजह से अब हम लोगों को अपने घरों के कूड़े बाहर जाकर डालना पड़ता है. 

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जांच कमेटी की रिपोर्ट से नाखुश रेसलर्स आज जंतर-मंतर में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

 

वहीं गलियों के दुकानदार ने बताया कि गलियां खुदाई के बाद बनाई नहीं गई है. जिस कारण से उनकी दुकानदारी पर उसका असर पड़ रहा है और इसी वजह से कमाई न होने की वजह से दुकान का रेंट भी निकल पा रहा है. तकरीबन 6 महीने से सड़क की बदहाल स्थिति की वजह से हम लोगों को परेशानी हो रही है. इसक मामले की कई बार कंप्लेन अपने क्षेत्र की विधायिका और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी से कर चुके हैं. मगर कोई सुनवाई नहीं हो पाई है. 

हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर गलियों के सड़क को किसी कार्य के लिए तोड़ा जा रहा है तो उसके खत्म होने पर तुरंत उसकी रिपेयरिंग करा देनी चाहिए. जिससे कि गली में रहने वाले लोगों को आने-जाने या किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. मगर यहां सब कुछ उल्टा है. गलियों को तोड़ तो दिया गया है, लेकिन इसके मरम्मत कार्य के लिए लंबे समय से इंतजार करना पड़ रहा है. इसी कारण सभी लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे किसी तरह का काम करने से पहले कई बार सोचना पड़ता है. 

Input: Hari Kishor Sah

Trending news