Delhi Heavy Rainfall: दिल्ली के इन इलाकों में सड़क धंसने से हाहाकार,स्कूलों में भी दिखे बाढ़ जैसे हालात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1774822

Delhi Heavy Rainfall: दिल्ली के इन इलाकों में सड़क धंसने से हाहाकार,स्कूलों में भी दिखे बाढ़ जैसे हालात

Delhi Heavy Rainfall: दिल्ली के बादली इलाके के लिवासपुर में एक सरकारी स्कूल के अंदर बरसात का पानी भर गया. वहीं दूसरी तरफ ग्रेटर कैलाश के सावित्री फ्लाई ओवर के नीचे सड़क धंस गई.  

Delhi Heavy Rainfall: दिल्ली के इन इलाकों में सड़क धंसने से हाहाकार,स्कूलों में भी दिखे बाढ़ जैसे हालात

Delhi Heavy Rainfall: राजधानी दिल्ली में बारिश और हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. जिसकी वजह से दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. वहीं दूसरी और लगातार कई इलाकों में पानी भरने की समस्या भी सामने आ रही है. दिल्ली के बादली इलाके के लिवासपुर में एक सरकारी स्कूल के अंदर बरसात का पानी भर गया है, जिसे निकालने के लिए स्कूल प्रशासन की तरफ से जनरेटर व पानी की मोटर लगाई गई है. वहीं दूसरी तरफ ग्रेटर कैलाश के सावित्री फ्लाई ओवर के नीचे सड़क धंस गई. 

आप नीचे दी गई तस्वीरों में देख सकते हैं आप किस तरीके से स्कूल के अंदर लबालब बरसात का पानी भरा हुआ है. यह पानी स्कूल के सभी क्लासरूम में भर चुका है. स्कूल में पानी भरने की वजह से अब अभिभावक भी चिंतित हैं क्योंकि स्कूल में पानी भरने के बाद अब उसके बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है. 

fallback

ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर स्कूल में भरे पानी को प्रशासन कैसे बाहर निकाल पाता है. साथ ही यहां से पानी निकलने के बाद दोबारा कब से कक्षाएं वापस शुरू हो पाती हैं. 

ये भी पढ़ें- Vegetable Prices Hike: दिल्ली में 200 रुपये तक पहुंचे टमाटर के दाम, अदरक, मिर्च भी हुए कई गुना महंगे

पानी भरने से बढ़ा करंट का खतरा
स्कूल में चारो तरफ पानी भरने के बाद अब करंट का खतरा भी मंडराने लगा है, गीली दीवारों पर पानी की वजह से करंट आ सकता है. प्रशासन को पानी निकालने के बाद स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को भी दुरुस्त करना होगा, जिससे दोबारा कक्षाएं शुरू हो सकें. 

ग्रेटर कैलाश में धंसी सड़क
सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर के नीचे सड़क 5-6 फिट धंस गई है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है, साथ ही कहा कि सड़क को ठीक कराने के लिए तुरंत पीडब्ल्यूडी, जल बोर्ड और नगर निगम के अधिकारियों को तलब किया है. यह काम मैं खुद अपनी निगरानी में अधिकारियों के साथ करवा रहा हूं, कुछ ही घंटों में काम पूरा हो जाएगा.

Trending news