इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे में सीआईएसएफ ने अवैध तरीके से पापड़ के बीच में 15 लाख रुपये से ज्यादा की फॉरेन करेंसी छुपाकर ले जाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
IGI Airport: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे में सीआईएसएफ के कर्मियों ने पापड़ के बीच में फॉरेन करेंसी छुपाकर ले जाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक अवैध तरीके से पापड़ के बीच में लगभग 15 लाख रुपये से ज्यादा की विदेशी मुद्रा छुपा कर ले जा रहा था, CISF के जवानों ने संदेह होने पर बैग की तलाशी ली और नोट बरामद किए.
अवैध तरीके से पापड़ के बीच में नोट छिपाकर ले जाने वाले युवक का नाम ऋषिकेश बताया जा रहा है और उसके पास से प्राप्त विदेशी मुद्रा अमेरिकी डॉलर है. शुरुआती पूछताछ में वह अमेरिकी डॉलर से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
सुपरटेक के ट्विन टावर गिराने पर फंसा पेंच, क्यों नहीं मिली विस्फोटक लगाने की NOC
CISF ने शेयर किया वीडियो
CISF ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पापड़ के बीच रुपये छुपा कर ले जाने का वीडियो शेयर किया है.
#CISF nabbed a passenger carrying foreign currency worth approximately INR 15.5 lakh concealed inside Spice boxes and in between papad packets @ IGI Airport, Delhi. The passenger was handed over to Customs.
#PROTECTIONandSECURITY #Vigilant@HMOIndia@MoCA_GoI@JM_Scindia pic.twitter.com/WPdjWqLGF5
— CISF (@CISFHQrs) August 2, 2022
सीआईएसएफ की पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर बाद अब युवक को एयरपोर्ट कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है, जिससे की आगे की पूछताछ की जा सके. इसके साथ ही इस बात का पता लगाया जा सके की युवक अमेरिकी डॉलर को किस उद्देश्य से छुपा कर लाया था.
हाल ही में CISF ने हैंड बैगेज में अवैध रूप से लगभग 60 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा छुपाकर दुबई लेकर जा रहे एक युवक को पकड़ा था. पूछताछ के दौरान वो पैसों से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया था, जिसके बाद उसे कस्टम विभाग को सौंप दिया गया.